nawazuddin siddiqui says he can act well today as he has much experien | बड़े होने के लिए अनुभव जरूरी है, आपका अभिनय भी अनुभव के साथ बदलता है – नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी
जयपुरPublished: May 21, 2023 09:30:38 pm
नवाजुद्दीन अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ के प्रमोशन के मौके पर जयपुर आये
बड़े होने के लिए अनुभव जरूरी है. आपका अभिनय भी अनुभव के साथ बदलता है – नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी
जयपुर। “एक अभिनेता के तौर पर बेहतर होने के लिए जरूरी है कि आप हर किरदार से कुछ नया सीखो। नवाज ने कहा, “हर दिन आप जीवन में नया सीखते हैं, यह एक नया अनुभव है जो आपकी कला और शिल्प को बढ़ाने में मदद करता है. मैं बीस साल पहले जैसा अभिनय करता था अब उससे अच्छा कर सकता हूँ क्योंकि आज मेरे पास इतने सालों का अनुभव है. बड़े होने के लिए अनुभव जरूरी है. आपका अभिनय भी अनुभव के साथ बदलता है. अगर कोई मुझसे कहता है कि वे मुझे सुपरस्टार बनाएंगे तो मैं अटक नहीं सकता, लेकिन अगर मुझे केवल एक ही प्रकार की भूमिका करनी है, तो मैं जल्दी से ऊब जाऊंगा। नवाजुद्दीन ने अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ के प्रमोशन के मौके पर आज जयपुर में अपने दो दशक से अधिक के बॉलीवुड करियर के बारे में बात की नवाज की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ कॉमेडी से भरपूर एक रोमांटिक फिल्म है. फिल्म में नवाज एक जुगाड़ू के रोल में है और उनके कैरेक्टर का नाम जोगी प्रताप है. फ़िल्म में नवाज कहते नजर आते हैं जोगी का जुगाड़ कभी फेल नहीं होता. इसके बाद नेहा शर्मा आती हैं और कहती हैं कि क्या जुगाड़ करोगे तुम तुम्हारे सारे जुगाड़ फेल हैं.