‘नायक’ की वापसी, अनिल कपूर का फिर साथ देंगी रानी मुखर्जी, मेकर ने दिया नया अपडेट
नई दिल्ली. साल 2001 में आई ‘नायक’ फिल्म में अनिल कपूर -रानी मुखर्जी की फिल्म को हर किसी ने बेहद प्यार दिया था. इस फिल्म से अनिल कपूर की एक्टिंग को खूब सराहना मिली थी. इन दोनों के अलावा फिल्म में अमरीश पुरी और पूजा बत्रा भी नजर आईं थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी.
मिड डे से बात करते हुए निर्माता दीपक मुकुट ने ‘नायक’ को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी जहां खत्म हुई थी, अगली कड़ी वहीं से शुरू होगी. उन्होंने लंबे समय पहले ही फिल्म के सीक्वल के राइट्स खरीद लिए थे. अगर सब कुछ प्लान के हिसाब से रहा तो नायक 2 में अनिल और रानी मुखर्जी जोड़ी देखने को मिलेगी. दोनों के किरदारों को ध्यान में रखकर ही सीक्वल की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है. अनिल- रानी एक बार फिर सीक्वल में अपनी-अपनी भूमिका दोहराएंगे.
इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 10.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं इस फिल्म की इंडियन बॉक्स ऑफिस ग्रास कमाई 14.95 करोड़ रुपए थी. ओवरसीज इस फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 17.43 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म को अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम की तरह ही जी सिनेमा पर कई बार दिखाया गया था. इस फिल्म का एक-एक सीन लोगों को याद है. अब लंबे वक्त के बाद एक बार फिर से इस फिल्म को लेकर जो खुशखबरी आई है उसे जानकर दर्शक खुश हो जाएंगे.
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 17:16 IST