नयनतारा ने पति संग की मंदिर में पूजा, मांगा LIK की सक्सेस का आशीर्वाद, नीली साड़ी में खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस

Last Updated:November 14, 2025, 23:49 IST
नयनतारा और विग्नेश शिवन ने ‘लव इंश्योरेंस कंपनी’ की सफलता के लिए कुक्के सुब्रह्मण्यम स्वामी मंदिर में पूजा की. इस मौके पर नयनतारा ने नीली साड़ी को चुना जबकि विग्नेशन पारंपरिक धोती में दिखे. उनकी यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी, लीड में प्रदीप रंगनाथन और कृति शेट्टी हैं.
ख़बरें फटाफट
पती विग्नेश शिवन के साथ नयनतारा. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @wikkiofficial)
मुंबई. लेडी सुपरस्टार नयनतारा और उनके डायरेक्टर पति विग्नेश शिवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘लव इंश्योरेंस कंपनी’ (एलआईके) की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में प्रदीप रंगनाथन और कृति शेट्टी मुख्य लीड रोल में हैं. पहले यह फिल्म 17 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिलीज डेट को 18 दिसंबर तक स्थगित कर दिया गया ताकि यह प्रदीप रंगनाथन की ‘ड्यूड’ फिल्म के साथ क्लैश न करे. फिल्म की सफलता की प्रार्थना करने के लिए दोनों कर्नाटक के कन्नड़ जिले में स्थित प्रसिद्ध कुक्के सुब्रह्मण्यम स्वामी मंदिर गए और पूजा-अर्चना की.
कुक्के सुब्रह्मण्यम स्वामी मंदिर भगवान सुब्रह्मण्य (कार्तिकेय) को समर्पित है, जिन्हें सभी नागों का स्वामी माना जाता है. यह मंदिर श्रद्धालुओं के बीच अपने चमत्कारों और आशीर्वाद के लिए जाना जाता है. वहीं, इंडस्ट्री के कई कलाकारों की इस मंदिर से आस्था जुड़ी हुई है.
विग्नेश शिवन ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह और नयनतारा मंदिर के बाहर कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों भक्ति भाव में डूबे दिख रहे हैं. सादगी भरे अंदाज में दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. नयनतारा नीली साड़ी में काफी प्यारी लग रही थीं, जबकि विग्नेश ट्रेडिशनल धोती में स्मार्ट दिख रहे थे. उनकी इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और फिल्म की तारीफ भी कर रहे हैं.
View this post on Instagram



