नयनतारा ने हिबिकस टी को बताया हेल्दी, डॉक्टर ने जताई आपत्ति-‘गुमराह कर रही हो’ तो एक्ट्रेस ने लिखा-‘मूर्ख लोग’

नई दिल्ली. भारत की सबसे महंगी एक्ट्रेसेज में एक नयनतारा विवादों में घिर गई हैं. उन्होंने एक पोस्ट किया था, जिसमें ‘हिबिकस टी’ की तारीफ की और इसे पीने के फायदे बताए. लेकिन भारतीय हेपेटोलॉजिस्ट और मेडिकल साइंटिस्ट साइरियक एबी फिलिप्स ने उनकी इस पोस्ट पर आपत्ति जताई है. साथ ही नयनतारा पर फैंस और फॉलोवर्स को गुमराह करने का आरोप लगाया है. इसके जबाव में नयनतारा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है, जो मार्क ट्वैन का कोट है, जिसमें किसी मूर्ख व्यक्ति से न उलझने की सलाह दी गई है.
दरअसल, नयनतारा ने एक प्रोशनल पोस्ट में एक डायटीशियन को टैग करते हुए ‘हिबिकस टी’ यानी गुड़हल/अड़हुल के फूल की चाय के फायदे बताए हैं. नयनतारा की इस पोस्ट को एक्स पर शेयर करते हुए हेपेटोलॉजिस्ट और मेडिकल साइंटिस्ट साइरियक एबी फिलिप्स ने एक लंबा चोड़ा पोस्ट किया. साइरियक एक्स पर द लिवर डॉक्टर के नाम से पॉपुलर हैं. उनके लाखों फॉलोवर्स भी हैं.
द लिवर डॉक्टर अपनी एक्स पोस्ट पर लिखा,”सिनेमा एक्ट्रेस नयनतारा अपने 8.7 मिलियन फॉलोवर्स को गुमराह कर रही हैं. वह एक सप्लीमेंट को हिबिकस टी बता रही हैं.” डॉक्टर ने नयनतारा के बताए हुई डायटीशियन और अपनी डिग्री को लेकर तुलना की. फिर कई रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि साइंस में कहीं भी प्रूफ नहीं हुआ है हिबिकस टी से दर्द, फ्लू और डायबिटीज जैसी बीमारियों से राहत मिलती है.
द लिवर डॉक्टर ने लिखा कि ‘डाक्टर’ नयनतारा का दावा झूठा है. डॉक्टर की इस पोस्ट पर नयनतारा ने बिना किसी के नाम लिए निशाना साधा है. उन्होंने अमेरिकन राइटर मार्क ट्वैन का एक कोट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया. इस कोट में लिखा है,”मूर्ख लोगों के कभी बहस मत करो, वे आपको, अपने स्तर तक नीचे घसीटेंगे और पूरे अनुभव के साथ आपको पीटेंगे.”
Tags: South Actress
FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 10:15 IST