हनुमानगढ़ एथेनॉल फैक्ट्री बवाल, टिब्बी में आज होगी महापंचायत, इंटरनेट सेवा की शटडाउन, 500 पुलिसकर्मी तैनात

Last Updated:December 10, 2025, 12:17 IST
Hanumangarh Ethanol Factory Controversy : हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी में आज हो रही महापंचायत ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है. यह महापंचायत टिब्बी इलाके के राठी खेड़ा गांव में बन रही एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में हो रही है. महापंचायत को देखते हुए टिब्बी में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. वहां 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
ख़बरें फटाफट
हनुमानगढ़ प्रशासन ने भी महापंचायत पर निगरानी रखने के लिए चार मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं.
हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी इलाके के राठी खेड़ा गांव में बन रही एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में ग्रामीण आज टिब्बी में महापंचायत करेंगे. महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गए हैं. महापंचायत को देखते हुए मंगलवार रात से ही आगामी आदेशों तक टिब्बी इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इस पूरे मामले को देखते हुए बीते 18 नवंबर से टिब्बी इलाके में धारा 163 भी लागू है. महापंचायत में किसी तरह का कोई बवाल नहीं हो इसके लिए पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने करीब 500 पुलिसकर्मियों सहित आधा दर्जन थानों के प्रभारियों को टिब्बी में तैनात किया है.
महापंचायत पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित दो डीएसपी और अन्य अधिकारी पूरे मामले पर निगाह रखेंगे. दूसरी तरफ जिला प्रशासन की ओर से भी महापंचायत को देखते हुए चार मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. टिब्बी के राठी खेड़ा में करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से एशिया की सबसे बड़ी एथेनॉल फैक्ट्री का निर्माण हो रहा है. ग्रामीण फैक्ट्री के लगने से प्रदूषण फैलने के आरोप लगा रहे हैं. इसको लेकर ग्रामीण काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं.
बेनतीजा रही अब तक हुई बातचीतपुलिस प्रशासन के अधिकारियों की कई बार आंदोलनकारियों से वार्ता भी हो चुकी है लेकिन उनका कोई नतीजा नहीं निकला. जिला प्रशासन के अधिकारियों और फैक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि फैक्ट्री लगने से किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं फैलेगा. इसकी पूरी तरह से ऑनलाइन मॉनिटरिंग रहेगी. इसके साथ ही प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन का दावा है कि इससे बड़े स्तर पर स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. लेकिन प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन की इस समझाइश का ग्रामीणों पर कोई असर नहीं हो रहा है.
एक बार पहले तनावपूर्ण हो चुके हैं हालातग्रामीण हर हाल में इस एथेनॉल फैक्ट्री का निर्माण बंद करवाने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इस मामले को लेकर ग्रामीण पहले भी जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. उस समय भी हालात एक बार तनावपूर्ण हो गए थे. लेकिन पुलिस प्रशासन ने समय रहते उस पर काबू पा लिया था. अब फिर से हो रही महापंचायत ने पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. यहां फिलहाल माहौल शांत बना हुआ है. लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. लिहाजा पुलिस और प्रशासन पूरे इलाके की एक-एक गतिविधि पर नजर बनाए हुए है.
About the AuthorSandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
Location :
Hanumangarh,Hanumangarh,Rajasthan
First Published :
December 10, 2025, 12:13 IST
homerajasthan
हनुमानगढ़ एथेनॉल फैक्ट्री बवाल, टिब्बी में आज होगी महापंचायत, इंटरनेट शटडाउन



