ncpcr sent notice nitish government asking why holiday in government schools on religious grounds | छुट्टियों पर मुश्किल में नीतीश सरकार, NCPCR ने नोटिस भेज मांगा जवाब

बिहार के स्कूलों में छुट्टी देने को लेकर जारी किए गए शिक्षा विभाग के आदेश के बाद बवाल मचा हुआ है। भाजपा के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव को नोटिस भेजा है।
सरकारी स्कूल के छुट्टी कैलेंडर पर बिहार में विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले को लेकर अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने बिहार सरकार को नोटिस भेजकर एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है कि अगले साल से प्रमुख हिंदू त्योहारों पर सरकारी स्कूलों में छुट्टियां खत्म करने का प्रस्ताव क्यों दिया गया है? यह नोटिस एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो की ओर से दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि आयोग को बिहार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के संबंध में शिकायत मिली है। साल 2024 के लिए नई अधिसूचना के अनुसार, शिक्षा विभाग ने हरतालिका तीज, जन्माष्टमी, महाशिवरात्रि, राम नवमी, सरस्वती पूजा, राखी, तीज और जितिया पर छुट्टियां रद्द कर दी हैं।