Rajasthan
NCRB on coaching students suicide cases know rajasthan status | राजस्थान नहीं है कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामलों में अव्वल, हैरान करेंगे NCRB के ये आंकड़े

जयपुरPublished: Aug 19, 2023 01:49:43 pm
Suicide Cases In Rajasthan : राजस्थान नहीं है कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामलों में अव्वल, हैरान करेंगे NCRB के ये आंकड़े
जयपुर।
राजस्थान में कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले हमेशा से ही सुर्ख़ियों में रहे हैं। खासतौर से कोचिंग हब कोटा से आए दिन सामने आ रहे कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले डराते रहे हैं। लेकिन इन सब चर्चाओं और चिंताओं के बीच नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो, एनसीआरबी के आंकड़े हैरान करने वाले हैं।