Rajasthan
ncreased library culture in Jaipur | जयपुर में बढ़ा लाइब्रेरी कल्चर..युवाओं को पढ़ाई की सुविधा मिली तो लोगों शुरू हुई सैकंड इनकम
जयपुरPublished: May 21, 2023 09:00:37 pm
शिक्षा के क्षेत्र में जैसे-जैसे शहर आगे बढ़ रहा है, वैसे ही यहां के लोगों के लिए सैकंड इनकम के सोर्स शुरू होने लगे हैं। बीते सालों से राजधानी के कुछ इलाकों में लाइब्रेरी कल्चर तेजी से विकसित हुआ है।
जयपुर। शिक्षा के क्षेत्र में जैसे-जैसे शहर आगे बढ़ रहा है, वैसे ही यहां के लोगों के लिए सैकंड इनकम के सोर्स शुरू होने लगे हैं। बीते सालों से राजधानी के कुछ इलाकों में लाइब्रेरी कल्चर तेजी से विकसित हुआ है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए लोगों ने हाईटेक लाइब्रेरी विक सित कर दी हैं। महेश नगर, टोंक फाटक, गोपालपुरा और प्रतापनगर, जगतपुरा क्षेत्र में लोगों ने घरों में ही 10 से 15 लाख रुपए तक का इनवेस्ट कर लाइब्रेरी खोली हैं।