Nda clan disintegrating before 2024 lok sabha election bjp jjp tussle explained | टूट रहा NDA का कुनबा, 4 साल में 8 पार्टियों ने छोड़ा साथ, कई बगावत को तैयार, जानें वजह
नई दिल्लीPublished: Jun 08, 2023 05:00:08 pm
NDA Allies Tussle Before 2024 General Election: लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए का कुनबा बिखरता नजर आ रहा है। पिछले 4 सालों में आठ दलों ने भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ा है। कई पार्टियां बगावत को तैयार है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर एनडीए के सभी दल बीजेपी से खुश हैं? आखिर क्या वजह है जो एनडीए का कुनबा बिखर रहा है?
NDA Allies Tussle Before 2024 General Election: विपक्षी पार्टियां एक ओर 2024 में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में वापस से रोकने के लिए एकजुट हो रही है। नीतीश कुमार इस विपक्षी एकता की मुहिम के मुखिया बने हुए हैं। नीतीश भाजपा विरोधी हर दल के बड़े नेता से मिलकर 2024 में साथ आने की अपील कर रहे हैं। इस मुहिम में भले ही उनके साथ विपक्ष की सभी पार्टियां नहीं आ रही हो, फिर भी कुछ पार्टियां ऐसी हैं जो इस मुहिम में नीतीश कुमार के साथ दिखाई पड़ रही हैं लेकिन दूसरी ओर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए जिसका सबसे बड़ा दल भारतीय जनता पार्टी है, उनका कुनबा एक के बाद एक करके बिखरता जा रहा है। पिछले 4 सालों में 8 पार्टियां भाजपा का साथ छोड़ चुकी हैं। दो और पार्टी धमकी पर उतारू है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या एनडीए में सारी पार्टियां बीजेपी से खुश है ? क्या NDA में सब कुछ ठीक चल रहा है और अगर सब कुछ ठीक नहीं है तो इसके पीछे की वजह क्या है?