Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के दिन शादी करने वालों की बल्ले-बल्ले, साल में इतने हैं शुभ मुहूर्त
रिपोर्ट-नरेश पारीक
चूरू. पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष बसंत पचंमी या सरस्वती पूजा का पर्व माघ शुक्ल पंचमी को मनाया जाता है. इस साल बसंत पंचमी 26 जनवरी को है. दरअसल माघ शुक्ल पंचमी 25 जनवरी की शाम से ही शुरू हो जाएगी, लेकिन उदयातिथि के अनुसार बसंत पंचमी 26 जनवरी को ही मनाई जाएगी. पंडित धनेश शर्मा की मानें तो अबूझ सावे पर विवाह करना शुभ एवं मंगलकारी माना जाता है.
यह दिवस अपने आप में ही अबूझ व स्वयं सिद्ध मुहूर्त माना गया है. पंडित धनेश शर्मा ने बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर तिथि, वार, लग्न, कुयोग आदि का दोष स्वतः ही नष्ट हो जाता है. यह स्वयं सिद्ध मुहूर्त है. पंडित शर्मा ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि बसंत पचंमी के पूरे दिनभर दोषरहित परम श्रेष्ठ योग रहता है. ये योग उन लोगों की शादी कराने के लिए उपयुक्त होता है, जिनकी शादी किसी कारण से नहीं हो रही है. शादी के लिए गुण आपस में नहीं मिल रहे या विवाह के लिए कोई शुभ मुहुर्त नहीं निकल पा रहा है तो इस दिन शादी कर सकते हैं. जो लोग तुरंत शादी करना चाहते हैं, उनके लिए बसंत पंचमी का दिन सर्वश्रेष्ठ होता है.
बसंत पंचमी पर और क्या करना होता है
इस पावन दिन पर विद्या और बुद्धि की देवी सरस्वती और कामदेव की पूजा होती है. इसके अलावा बसंत पंचमी के दिन गृह प्रवेश, नई नौकरी की शुरुआत, मुंडन, किसी नए काम की शुरुआत, भूमि पूजन आदि शुभ कार्य किए जा सकते हैं.
आपके शहर से (चूरू)
सात अबूझ सावे
इस साल बसंत पंचमी 26 जनवरी को है, फूलेरा दोज 21 फरवरी को, 30 मार्च को रामनवमी, 22 अप्रेल आखातीज, 27 जून को भड़लिया नवमी, 29 जून को देवशयनी एकादशी व 23 नवंबर को देव उठनी एकादशी है. ये अबूझ मुहूर्त हैं, इन दिनों में विवाह व अन्य मांगलिक कार्यक्रम होते हैं. जनवरी और फरवरी में होने वाले विवाह समारोह के लिए करीब 90 प्रतिशत मैरिज गार्डन, घोड़ी, बैंड बाजा, लवाजमे की बुकिंग हो चुकी है. इधर, बाजारों में भी विवाह संबंधी सामग्री की खरीदी में तेजी आ चुकी है. ज्वैलरी, बर्तन, इलेक्ट्रॅानिक्स सामान, रेडीमेड वस्त्र समेत खाद्यान्न सामग्री की दुकानों पर ग्राहकी लगातार बढ़ रही है. टेंट, शहनाई और बैंड की भी बुकिंग हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Churu news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 21:33 IST