Neanderthals used to satisfy hunger by hunting giant elephants | विशाल हाथियों का शिकार कर भूख मिटाते थे Neanderthals
जयपुरPublished: Feb 04, 2023 01:18:05 am
Study में दावा : ज्यादातर नर हाथियों को बनाया जाता था निशाना। 1,25,000 साल पुराने अवशेषों का शोधकर्ताओं ने किया विश्लेषण।
विशाल हाथियों का शिकार कर भूख मिटाते थे Neanderthals
लीडेन (नीदरलैंड्स). निएंडरथल (Neanderthals) मानव आज के हाथियों से तीन गुना विशाल हाथियों (Huge elephants) का शिकार करते थे। यही नहीं, आज तक उनके समूहों को जितना बड़ा समझा जाता था, शायद वे उनसे भी बड़े समूहों में रहते थे। यह दावा ‘साइंस एडवांसेज’ (Science Advances) जर्नल में छपे नए अध्ययन में किया गया है। यह स्टडी मध्य जर्मनी (Central Germany) में हाले (Halle) के पास मिले कुछ अवशेषों के विश्लेषण पर आधारित है। ये 1,25,000 साल पुराने अवशेष सीधे-दांत वाले हाथियों (Straight-tusked elephants) के हैं।
1980 के दशक में एक विशाल कोयले की खदान में प्लीस्टोसीन युग (Pleistocene era) के करीब 70 हाथियों की हड्डियां मिली थीं। इस खदान को अब एक आर्टिफिशियल लेक (Artificial lake) में तब्दील कर दिया गया है। उस समय के हाथी वुली मैमथ (Woolly mammoth) से भी ज्यादा विशाल होते थे और आज के एशियाई हाथी (Asian elephant) के आकार से तीन गुना बड़े थे। एक वयस्क नर हाथी का वजन 13 टन तक होने का अनुमान है।
खदान में मिले अवशेषों की उम्र और जेंडर के आधार पर शोधकर्ताओं का कहना है, ऐसा नहीं है कि इन हाथियों को मरने के बाद खाया गया, बल्कि इनका शिकार किया गया था। इनमें से अधिकांश नर थे, कुछ जवान थे और कुछ बूढ़े थे।