National
Nearly 300 vehicles burnt to ashes due to fire in Delhi Police warehou | दिल्ली पुलिस के मालखाने में लगी भीषण आग, 300 गाड़ियां जलकर राख
दिल्ली के वाजीराबाद पुलिस स्टेशन के मालखाने में भीषण आग लग गई। आग लगने से तकरीबन 300 व्हीलर जलकर खाक हो गई।
देश की राजधानी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) के मालखाने में आग लग गई। सूत्रों ने बताया कि रविवार रात लगी आग में करीब 300 वाहन जलकर राख हो गए। बताया कि आग गोदाम में लगी और कुछ ही देर में उसने गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिनमें कार, मोटरसाइकिल, स्कूटर आदि शामिल थे। फायर बिग्रेड अधिकारी ने बताया कि मालखाने में आग लगने की सूचना मिलते ही 6 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।