Rajasthan
बाइक चालकों के लिए जरूरी टिप्स, गर्दन-पीठ की समस्याओं से रहेंगे दूर, हेलमेट…

मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनना सुरक्षा के लिए अनिवार्य है. लेकिन अगर इसका सही चुनाव न किया जाए या सवारी के दौरान गलत मुद्रा अपनाई जाए, तो यह गर्दन दर्द का कारण बन सकता है. फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. बी.एन. शर्मा ने Local18 के माध्यम से सही हेलमेट का चुनाव और सही तरीके से बैठने की आदत के बारे में विस्तार से बताया है. (रिपोर्टः मनीष पुरी/ भरतपुर)