Rajasthan
सर्दी के लिए चाहिए सस्ते कपड़े, यहां खादी प्रोडक्ट्स पर मिल रही 50% की छूट

खादी ग्रामोद्योग में ज्यादातर चीजें बुनकरों और लघु कुटीर उद्योग से घरों में तैयार की हुई होती हैं, जिनमें कपड़ों के अलावा खादी ग्रामोद्योग में घरेलू किचन में उपयोग होने वाले शुद्ध तेल मसाले, पूजा पाठ की सामग्री, ड्राई फ्रूट, औषधीय जैसे प्रोडक्ट्स शामिल रहते हैं, जिनमें 100% की शुद्धता होती है.