Neem Karoli Baba If people listen baba words wealth no one remain poor | Neem Karoli Baba: बाबा नीम करोली की बात मान लें तो नहीं रहेंगे गरीब, जानें बाबा की बातें
भोपालPublished: Apr 18, 2023 08:30:42 pm
Neem Karoli Baba On Wealth: 20 वीं सदी के प्रमुख संत बाबा नीम करोली के देश दुनिया में लाखों भक्त हैं। उनके भक्त उन्हें हनुमानजी का भक्त मानते हैं और उनसे जुड़ी चमत्कारों की कहानियां सुनाते हैं। नीम करोली बाबा ने भक्तों को जीवन जीने का तरीका और धन की उपयोगिता भी समझाई है। अगर व्यक्ति उनकी इन बातों (Neem Karoli Baba ) को आत्मसात कर ले तो व्यक्ति की आर्थिक परेशानी दूर हो जाएगी और धन के प्रति उसका मोह भी खत्म हो जाएगा। आइये जानते हैं धन को लेकर क्या कहा है बाबा नीम करोली ने..
baba neem karoli
धन की उपयोगिताः बाबा नीम करोली का कहना है कि किसी व्यक्ति के पास प्रचुर मात्रा में धन है तो इसका यह अर्थ नहीं है कि वह धनवान है। वह व्यक्ति तभी धनवान माना जा सकता है जब उसे धन की उपयोगिता पता हो। बाबा के अनुसार ऐसे धन का कोई लाभ नहीं है जो आपके पास है पर किसी गरीब और जरूरतमंद के काम नहीं आ रहा है। इसलिए धनवान वही है जिसे धन की उपयोगिता पता हो।