Neem Karoli Baba Ki Kahaniyan Baba Neem Karoli Ke Chamtkar | Neem Karoli Baba: शायद ही पढ़ी होगी भगवान राम और शबरी के भेंट सरीखी कलियुग की यह कहानी, घटना से मिलती है बड़ी सीख
भोपालPublished: May 06, 2023 12:39:47 pm
बाबा नीम करोली (Neem Karoli Baba) के जितने भक्त हैं, उनके उतने ही किस्से। नीम करोली बाबा कभी किसी रूप में भक्तों की रक्षा और मार्गदर्शन करते थे, कभी किसी रूप में। उनसे आस रखने वाला कभी खाली हाथ नहीं लौटा, और कई बार तो बाबा ने ऐसे काम कर दिखाए जिन्होंने भक्तों को हैरान कर दिया। भक्त इसे बाबा नीम करोली का चमत्कार कहते (Baba Neem Karoli Ke Chamtkar) हैं, आज भी कैंचीधाम वाले बाबा नीम करोली की ये कहानियां भक्त सुनाते हैं। इनमें से एक कहानी भगवान राम (lord ram) और शबरी की भेंट सरीखी लगती है तो आइये पढ़ें यह कहानी…
नीम करोली बाबा हर संकट में भक्तों की मदद करते थे, यहां पढ़िए बाबा के ऐसे ही दो किस्से।
न जाने कहां गई गुफाः बाबा का भक्त
बाबा नीम करोली के एक भक्त के अनुसार करीब चार दशक पहले वो रात में कहीं जा रहे थे। इस दौरान वे रास्ता भटक गए। उस समय घनघोर अंधेरा था। वे कुछ समझ नहीं पा रहे थे तभी उनको एक गुफा दिखाई दी। गुफा से रोशनी बाहर आ रही थी। इस भक्त का कहना था कि हिम्मत करके वे गुफा के पास गए तो देखा गुफा में महाराजजी बैठे हुए थे।