neem karoli baba said about being rich money always stays with these | Neem Karoli Baba Mantra: हनुमान जी के अवतार नीम करोली बाबा ने बताए हैं अमीरी और धन के ये गुरु मंत्र, जीवन हो जाएगा धन्य
भोपालPublished: May 09, 2023 03:05:47 pm
Neem Karoli Baba Mantra: neem karoli baba said about being rich money always stays with these people: ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज यानी 9 मई को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर हम आपको बताते चलें कि भगवान हनुमान जी को शिव जी का अवतार माना जाता है। वहीं यदि हनुमान जी की बात की जा रही है तो नीम करोली बाबा का जिक्र तो बनता ही है।
Neem Karoli Baba Mantra: neem karoli baba said about being rich money always stays with these people: ज्येष्ठ का महीना सूर्य देव, वरुण देव के साथ ही हनुमान जी की विशेष कृपा पाने के लिए मत्वपूर्ण महीना माना जाता है। इस महीने में भक्त हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा-अर्चना करते हैं। देश के कई हिस्सों में तो बड़ा मंगल के तौर पर ज्येष्ठ महीने के प्रत्येक मंगलवार को धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। एक पर्व की तरह पूरे ज्येष्ठ माह में वातावरण धर्ममय बना रहता है। ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज यानी 9 मई को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर हम आपको बताते चलें कि भगवान हनुमान जी को शिव जी का अवतार माना जाता है। वहीं यदि हनुमान जी की बात की जा रही है तो नीम करोली बाबा का जिक्र तो बनता ही है।