नीमराना सामुदायिक अस्पताल का विस्तार, 2025 तक नई जांच सुविधाएं.

Last Updated:March 22, 2025, 09:33 IST
Alwar News: अलवर जिले के नीमराना के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए सामुदायिक अस्पताल में विस्तार किया जा रहा है. सीएचसी में रोजाना 300 मरीजों की ओपीडी है. जहां रोजाना करीब 100 मरीजों की जांच होती है, लेकिन मौज…और पढ़ेंX
नई मेडिकल लैब
अलवर जिले के नीमराना के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए सामुदायिक अस्पताल में विस्तार किया जा रहा है. सीएचसी में रोजाना 300 मरीजों की ओपीडी है. जहां रोजाना करीब 100 मरीजों की जांच होती है, लेकिन मौजूदा भवन में सुव्यवस्थित लैब नहीं है. जिसके कारण मरीजों को कभी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आशीष सिंह शेखावत ने बताया कि इसी माह सीएचसी को नवनिर्मित भवन का पजेशन मिल जाएगा. जिसमें नीमराना सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों को अप्रैल माह 2025 में जांच सुविधा नए भवन में उपलब्ध करा दी जाएंगी.
अस्पताल परिसर में 1500 वर्ग मीटर में आधुनिक लैब तैयारनीमराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में करीब 45 लाख रुपए की लागत से 1500 वर्ग मीटर में नया लेबोरेटरी भवन बना है. जिसमें इलाके के मरीजों को एक्स-रे सहित सोनोग्राफी की सुविधा मिल सकेगी.
अस्पताल में 56 तरह की होगी जांचमिली जानकारी के अनुसार अभी सामुदायिक अस्पताल में 56 जांच की जा रही है. वहीं अब नए भवन में एक बड़ा हॉल, पांच अटैक कक्ष बनाए गए हैं. लेट बाथ की सुविधा सहित मरीजों के बैठने की व्यवस्था की गई है. भवन तैयार होने से हैंड ओवर की तैयारी है. स्वास्थ्य विभाग को भवन हैंडोवर करने के बाद सरकारी अस्पतालों में अब दवाओं के साथ-साथ मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए अपनी जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी. जिससे लोगों को 56 तरह की जांच नीमराना में कराई जा सकेंगे. जिससे लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
March 22, 2025, 09:33 IST
homerajasthan
अलवर के नीमराना में जल्द शुरू होगी नई मेडिकल लैब, 56 तरह की जांच कराई जा सकेंगी