कश्मीर घूमकर दुबई निकलने वाले थे जयपुर के नीरज उधवानी, पहलगाम आतंकी हमले में हुई हत्या

Last Updated:April 23, 2025, 20:57 IST
jaipur news in hindi today: नीरज के चाचा बताते हैं कि लम्बे समय से नीरज दुबई में जॉब कर रहा था. नीरज के हत्या की खबर सबसे पहले नीरज के बड़े भाई किशोर उधवानी को मिली, जिसके बाद वह…..X
लम्बे समय से दुबई में जॉब करता था नीरज उधवानी।
जयपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई. इस हमले में जयपुर के नीरज उधवानी की भी मौत हो गई. नीरज उधवानी जयपुर मालवीय नगर मॉडल टाउन स्थित फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी के रहने वाले हैं. 33 साल के नीरज उधवानी अपनी पत्नी के साथ पहलगाम घूमने गए थे, जहां आंतकी हमले में उनकी हत्या कर दी गई. आज बुधवार रात 8:30 बजे तक उनका शव जयपुर उनके घर लाया जाएगा. लोकल-18 ने जयपुर फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी में जाकर पीड़ित परिवार से बात की लेकिन, घर और परिवार के लोग बात करने की हालत में नही हैं. जवान बेटे की मौत से परिवार सदमे में है.
नीरज के घर पर लगातार लोग उनके परिवार को संभालने और हिम्मत देने के लिए पहुंच रहे हैं. नीरज के परिवार के सदस्यों की आंखें नम हैं. नीरज की मां ज्योति उधवानी को जब बेटे की खबर पता चली तभी से उनकी तबीयत बिगड़ गई है. वह 2-3 तीन बार बेहोश हो चुकी हैं.
नीरज के भाई को मिली थी मौत की सूचनालोकल-18 से बात करते हुए नीरज उधवानी के चाचा दिनेश उधवानी बताते हैं की नीरज दुबई में जॉब करता था. वह आखरी बार जयपुर मकर संक्रांति पर आया था. 22 अप्रैल से पहले नीरज अपनी पत्नी के साथ दोस्त की शादी के लिए शिमला गया था और वहीं से घूमने के लिए कश्मीर गया. कश्मीर घूमकर वहीं से वापस दुबई जाने वाला था. आपको बता दें कि नीरज उधवानी की फैमली में उनकी मां, पत्नी और बड़े भाई, भाभी हैं. नीरज के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है. नीरज के भाई और भाभी यहां जयपुर में रहते हैं और दोनों ही इनकम टैक्स में ऑफिसर हैं.
नीरज के चाचा बताते हैं कि लम्बे समय से नीरज दुबई में जॉब कर रहा था. नीरज के हत्या की खबर सबसे पहले नीरज के बड़े भाई किशोर उधवानी को मिली, जिसके बाद वह दिल्ली पहुंचे और वहां से कश्मीर के लिए पहुंचे. दिनेश उधवानी बताते हैं कि जब 22 अप्रैल को फायरिंग हुई तब नीरज और उनकी वाइफ साथ में ही थे लेकिन घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां उन्हें अलग जगह ले गई और नीरज को हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई.
एक साल पहले हुई थी नीरज की शादीनीरज की मौत के बाद उनके परिवार की हालत बेहद नाज़ुक है. जब से नीरज की हत्या की सूचना मिली है लगातार उनके परिवार, रिश्तेदार और अन्य परिचित लोग नीरज के घर पहुंच रहे हैं. लोकल-18 से बात करते हुए नीरज के चाचा दिनेश उधवानी बताते हैं की पिछले साल 23 फरवरी 2023 में ही नीरज की शादी हुई थी. सब ठीक चल रहा था लेकिन, अचानक हुई इस घटना से सब खत्म कर दिया.
आपको बता दें पहलगाम हमले में 27 लोगों की मौत हुई है और 20 लोग घायल हुए हैं जो अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. इस घटना में राजस्थान, उत्तरप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल थे. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा अटैक के बाद ये सबसे बड़ा हमला है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 23, 2025, 20:57 IST
homerajasthan
कश्मीर से दुबई निकलने वाले थे जयपुर के नीरज उधवानी, पहलगाम हमले में हुई हत्या