नीरजा मोदी स्कूल हादसा! सीसीटीवी में दिखी छात्रा अमायरा की आखिरी पल की दर्दनाक झलक

नीरजा मोदी स्कूल हादसा! सीसीटीवी में दिखी छात्रा अमायरा की आखिरी पल की दर्दनाक झलक
जयपुर. नीरजा मोदी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा अमायरा की मौत के मामले ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. अब इस घटना का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस नए वीडियो में अमायरा पांचवीं मंजिल की सीढ़ियां चढ़ते हुए नजर आ रही है. वह अकेली है और कुछ ही सेकंड बाद सीधे रेलिंग पर चढ़ती है तथा नीचे कूद जाती है. यह सब कुछ कुछ ही पलों में हो जाता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पास में कुछ छात्र-छात्राएं गुजर रहे हैं, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि अमायरा इतना बड़ा कदम उठाने वाली है.
घटना के समय स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी पर भी अब सवाल उठ रहे हैं. अमायरा के परिवार ने इस हादसे पर गहरी नाराज़गी जताई है और जांच की मांग की है कि आखिर स्कूल प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतज़ाम क्यों नहीं किए थे. पुलिस ने स्कूल से पूरे दिन के सभी सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं और तकनीकी टीम को जांच में लगाया है. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि घटना के कुछ मिनट पहले तक अमायरा अपनी क्लास में थी. इसके बाद वह अकेले ही सीढ़ियों की ओर चली गई. फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या किसी तरह का दबाव या मानसिक उत्पीड़न इस कदम की वजह बना.
homevideos
नीरजा मोदी स्कूल हादसा! सीसीटीवी में दिखी छात्रा अमायरा की आखिरी पल की दर्दनाक झलक




