NEET 2025, MBBS Admission, NEET Result 2025: NEET में 620 स्कोर पर मिल जाएगा सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन?

Last Updated:May 19, 2025, 17:55 IST
NEET 2025, NEET Result 2025, MBBS Admission: नीट 2025 के स्कोर के आधार पर AIIMS, JIPMER जैसे टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिलता है. जनरल कैटेगरी के लिए 610-630+ स्कोर चाहिए. रिजल्ट 14 जून तक आ सकता है.
NEET 2025, NEET Cutoff 2025, NEET Result 2025: नीट परीक्षा में कितना स्कोर चाहिए?
हाइलाइट्स
जनरल कैटेगरी के लिए 610-630+ स्कोर चाहिए.रिजल्ट 14 जून तक आ सकता है.AIIMS दिल्ली के लिए 680-720 स्कोर चाहिए.
NEET 2025, NEET Result 2025, MBBS Admission: नीट परीक्षा के स्कोर के आधार पर ही देश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेजों AIIMS, JIPMER जैसे संस्थानों में एडमिशन मिलता है. इस परीक्षा में 720 अंकों के लिए फिजिक्स,केमिस्ट्री,और बायोलॉजी के सवाल पूछे जाते हैं. सरकारी कॉलेजों में सीटें सीमित होने के कारण कटऑफ काफी अधिक रहता है. 4 मई को नीट की परीक्षा होने के बाद अब इसके नतीजे का इंतजार है. परीक्षा एजेंसी एनटीए के शेडयूल के मुताबिक 14 जून तक नीट का रिजल्ट आ सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कितने स्कोर पर आपको सरकारी कॉलेज में मौका मिल सकता है?
NEET Score 2025: एडमिशन के लिए कितना स्कोर चाहिए?
नीट 2025 के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए हर साल यह आंकडा बदलता रहता है. पिछले कुछ सालों के ट्रेंड्स बताते हैं कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए जनरल (UR)का स्कोर 610-630+ होना चाहिए. इसी तरह EWS/OBC का स्कोर 600-620+ होना चाहिए. SC वर्ग के उम्मीदवारों का स्कोर 500-530 और ST के लिए 420-490 होना चाहिए.
MBBS Top College: टॉप कॉलेजों के लिए कितना स्कोर?
AIIMS दिल्ली: 680-720मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC)दिल्ली:660-680किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ: 640-670
MBBS Admission: कितने स्कोर पर क्या है संभावना?
650-700: यह स्कोर आपको AIIMS दिल्ली, JIPMER पुदुचेरी, या MAMC जैसे टॉप कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के तहत सीट दिला सकता है.620-650: ज्यादातर सरकारी कॉलेजों में AIQ और स्टेट कोटा में सीट मिलने की अच्छी संभावना होती है.580-620: कुछ राज्यों में स्टेट कोटा या कम रैंकिंग वाले सरकारी कॉलेजों में दाखिला संभव है.500-580: SC/ST/OBC कैटेगरी के लिए स्टेट कोटा में मौका मिल सकता है. जनरल कैटेगरी में कुछ राज्यों (जैसे कर्नाटक, तमिलनाडु)में संभावना है.450 से कम: सरकारी कॉलेज में दाखिला मुश्किल है.खासकर जनरल कैटेगरी में. प्राइवेट कॉलेज या डीम्ड यूनिवर्सिटी में मौका मिल सकता है.
NEET Cutoff: नीट में दो तरह के कटऑफ होते हैं
क्वालिफाइंग मार्क्स: यह नीट पास करने के लिए न्यूनतम अंक हैं. 2024 में जनरल के लिए 720-162, OBC/SC/ST के लिए 161-127 था. यह केवल काउंसलिंग में शामिल होने की पात्रता देता है.एडमिशन कटऑफ: सरकारी कॉलेज में सीट के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स से कहीं ज्यादा स्कोर चाहिए. उदाहरण के लिए जनरल कैटेगरी में 600-650 आमतौर पर जरूरी है.
NEET Cutoff 2025: इस आधार पर तय होता है कटऑफ?
अगर नीट का पेपर आसान होता है तो कटऑफ बढ़ सकता है. 2024 में पेपर आसान था,इसलिए कटऑफ 600-650 रहा.सरकारी कॉलेजों में MBBS की सीटें सीमित हैं,जिससे कटऑफ अधिक रहता है.स्टेट कोटा में कटऑफ AIQ से कम हो सकता है. जैसे कर्नाटक में स्टेट कोटा के लिए जनरल कटऑफ 500-550 था.AIIMS जैसे टॉप कॉलेजों में 650+ स्कोर चाहिए, जबकि अन्य सरकारी कॉलेजों में 580-620 में मौका मिल सकता है.
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomecareer
NEET में 620 स्कोर पर मिल जाएगा सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन?



