NEET EXAM 2025: पिछली बार के मुकाबले हार्ड था नीट का पेपर, फिजिक्स ने घुमाया तो बायो बनी सहारा, केमिस्ट्री का लेवल आसान

Last Updated:May 04, 2025, 19:51 IST
NEET EXAM 2025: नीट यूजी एग्जाम आज आयोजित हुई जिसमें 22.7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया. पेपर पिछली बार से कठिन था, खासकर फिजिक्स. ड्रॉपर स्टूडेंट्स को फायदा मिला. सीकर में बारिश और जाम ने परेशानी बढ़ाई.X
नीट परीक्षा संपन्न
हाइलाइट्स
नीट यूजी एग्जाम में 22.7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने लिया भागफिजिक्स का पेपर कठिन, बायोलॉजी के सरल रहे प्रश्नसीकर में बारिश और जाम ने स्टूडेंट्स को परेशान किया
सीकर. नीट यूजी एग्जाम आज आयोजित हो चुकी है. इस परीक्षा के लिए पूरे देशभर में 5500 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. नीट यूजी एग्जाम के लिए इस बार 22.7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. राजस्थान में कोटा और सीकर में तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स ने भी बड़ी संख्या में इस परीक्षा में भाग लिया है. एग्जाम खत्म होने के बाद जब कोचिंग सिटी सीकर के एग्जाम सेंटर पर स्टूडेंट से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि इस बार का पेपर पिछली बार के मुकाबले अधिक कठिन था. यानी, इस बार पिछली बार के मुकाबले कट ऑफ कम रहने की संभावना है. एग्जाम से बाहर निकलते कुछ स्टूडेंट्स के चेहरे खिले नजर आए तो कुछ स्टूडेंट्स के चेहरे पर मायूस रही.फिजिक्स ने घुमाया तो बायो बनी सहारासीकर के नीमकाथाना सेंटर पर नीट की परीक्षा देकर वापस लौट रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार फिजिक्स का पेपर काफी हार्ड रहा, केमिस्ट्री के कुछ प्रश्न काफी लंबे थे जिन्होंने काफी अधिक समय खराब किया और बायोलॉजी के प्रश्न सबसे सरल थे. अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर के अंदर शुरुआत में के प्रश्न जो बहुत ज्यादा कठिन थे. जो, जिनको सॉल्व करने में काफी अधिक समय लगा. नीट अभ्यर्थियों के अनुसार इस बार फिजिक्स के प्रश्नों का कॉन्सेप्ट पिछली बार से काफी अलग था, इसलिए उन्हें समझने में काफी अधिक समय लग गया.ड्रॉपर स्टूडेंट्स को मिला सकता है फायदा इस बार की नीट यूजी एग्जाम पिछली बार के मुकाबले अधिक कठिन थी. पहले अटेम्प्ट वाले स्टूडेंट्स को पेपर समझने में काफी अधिक प्रॉब्लम आई. दूसरे अटेम्प्ट और ड्राप आउट बच्चों को अपने पहले पेपर का अनुभव का फायदा मिला. दूसरी बार नीट के एग्जाम दे रहे जयपुर की अभिलाषा ने बताया कि एक बार एग्जाम देने से इस बहुत अधिक फायदा हुआ है. पेपर को समझने में थोड़ी आसानी रही उन्होंने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी फिजिक्स के प्रश्न थोड़े घुमावदार थे. सीकर की गुरु कृपा कोचिंग में तैयारी करने वाली कनिष्क ने बताया कि बायोलॉजी और केमिस्ट्री का पेपर पिछले साल के जैसा ही था लेकिन फिजिक्स का पेपर इस बार बहुत था.बारिश और जाम ने किया परेशानएग्जाम के बाद एग्जाम सेंटर पर स्टूडेंट की भारी भीड़ रही. कई जगह पर आने जाने के लिए वहां भी नहीं मिले तो कई जगहों पर जाम की स्थिति बनगई. सीकर के नीमकाथाना में नीट परीक्षा खत्म होने के बाद करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया वहीं सीकर जिला मुख्यालय में 5:00 बजे के आसपास रिमझिम बारिश हुई इससे भी अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
homecareer
पिछली बार के मुकाबले कठिन था नीट का पेपर, कट ऑफ कम रहने की संभावना