NEET Exam 2025: NEET exam will be held on 4th May, 98 centers have been set up in Sikar, 32 thousand students will participate, admit cards have been issued

Last Updated:May 01, 2025, 13:40 IST
NEET Exam 2025: नीट 2025 परीक्षा 4 मई को सीकर में होगी, जिसमें 32,127 छात्र शामिल होंगे. 98 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.
4 मई को होगी NEET एग्जाम
हाइलाइट्स
नीट 2025 परीक्षा 4 मई को सीकर में होगी.सीकर में 98 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.32,127 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे.
सीकर. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित होने वाली NEET 2025 (यूजी) की एग्जाम 4 मई को होगी. इस परीक्षा को लेकर शिक्षा नगरी सीकर में पुलिस व प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है. नीट 2025 परीक्षा के लिए सीकर जिले में 98 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से नौ सेंटरों को छोड़कर सभी सेंटर सरकारी में रहेंगे. परीक्षा के लिए जिले में चार कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं. आपको बता दें कि इस परीक्षा में सीकर में 32 हजार 127 स्टूडेंट्स शामिल होंगे.
परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्त इंतजाम किए गए हैं. वहीं हर सेंटर पर छह पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात रहेगा. परीक्षा में पहली बार सभी केंद्रों पर सरकारी स्कूलों के टीचर्स को लेकर फ्लाइंग टीम के तौर पर लगाया गया है. इससे पहले निजी स्कूलों के स्टाफ को भी फ्लाइंग टीम के तौर पर लगाया जाता रहा है. परीक्षा के आयोजन के दौरान पेपर लीक व नकल सहित अन्य प्रकार की विधि विरुद्ध गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम) अधिनियम के कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
एडमिट कार्ड जारीनीट 2025 एग्जाम को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टूडेंट का एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट अपना एडमिट कार्ड और नीट यूजी 2025 की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने नीट यूजी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा. आपको बता दें कि नीट 2025 परीक्षा 4 मई को होगी. एनटीए की गाइडलाइन के मुताबिक एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी को फोटो चिपकाकर सेंटर आना होगा. इसके अलावा स्टूडेंट्स को पासपोर्ट साइज की एक फोटो भी लानी होगी, जो अटेंडेंस शीट पर चिपकाई जाएगी. आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड अथवा 12वीं क्लास का प्रवेश पत्र में से कोई एक आईडी भी साथ लानी होगी और उनकी फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
homecareer
NEET Exam 2025: 4 मई को होगी NEET की परीक्षा, सीकर में 98 सेंटर बनाए गए