NEET News: किन राज्यों में नहीं देनी होगी नीट परीक्षा? कैसे मिलेगा मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन?

NEET News, NEET Exam 2024: देश के कई राज्यों में नीट परीक्षा न कराने को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए हैं. जहां पहले तमिलानाडु ने अपने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में नीट परीक्षा के जरिये प्रवेश न कराने का निर्णय लिया था, वहीं अब कर्नाटक सरकार ने भी प्रदेश में नीट परीक्षा न कराने का फैसला लिया है. कर्नाटक सरकार की ओर से यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है, जब नीट को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है.अगर कर्नाटक सरकार के इस प्रस्ताव पर विधानसभा में मुहर लग जाती है, तो अभ्यर्थियों को मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए नीट परीक्षा नहीं देनी होगी.
नहीं देना होगा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम?कर्नाटक में अब मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट नहीं देना होगा. इस संबंध में सरकार ने कल एक विधेयक भी पास किया है. जिसके बाद राज्य सरकार ने फैसला किया है कि अब वह अपने यहां नीट परीक्षा नहीं होने देगी. बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है और कर्नाटक सरकार ने नीट को रद्द करने संबंधी प्रस्ताव वाले विधेयक को हरी झंडी दे दी है. राज्य कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव पास किया गया. बता दें इससे पहले तमिलनाडु ने भी अपने राज्य में नीट परीक्षा कराने से इंकार कर दिया है और यहां के मेडिकल कॉलेजों में नीट परीक्षा के आधार पर प्रवेश नहीं दिए जाएंगे.
अब कैसे होगा एडमिशनकर्नाटक सरकार के नए प्रस्ताव में नीट के बजाय किसी अन्य मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम करवाने का प्रावधान रखा गया है इसके अलावा यह भी विकल्प दिया गया है कि नीट को कर्नाटक में होने वाले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) से जोड़ दिया जाए. इस विधेयक को कर्नाटक विधासभा में पेश किया जाना है. प्रस्ताव में सरकार से कहा गया है कि राज्य में अभ्यर्थियों को 12वीं क्लास के अंको के आधार पर मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन की इजाजत दी जाए. बता दें कि नीट से पहले इसी आधार पर मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन दिए जाते थे.
नीट से मिलेगी मुक्तिकर्नाटक सरकार का यह विधेयक अगर विधानसभा में पास हो जाता है तो राज्य के मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों को नीट की परीक्षा नहीं देनी होगी हो सकता है कि उन्हें राज्य की कोई प्रतियोगी परीक्षा देनी पडे हालांकि यह स्पष्ट कर दें कि नीट की जगह होने वाली परीक्षा को क्या कहा जाएगा उसका नाम उजागर नहीं हुआ है.
तमिलनाडु में भी पास हुआ था प्रस्तावनीट परीक्षा न कराने को लेकर पिछले महीने तमिलनाडु में भी एक प्रस्ताव पास किया गया था. यहां की द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) सरकार ने भी नीट परीक्षा के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया था. डीएमके सरकार ने केंद्र सरकार से राज्य के मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन की इजाजत मांगी थी. इस मामले में कई अन्य दलों ने भी सरकार का समर्थन किया था. डीएमके सांसद के कनिमोझी ने मीडिया को बताया था कि तमिलनाडु में हम नीट नहीं चाहते हैं उन्होंने उस समय नीट की निष्पक्षता पर सवाल उठाया था और कहा था इसकी वजह से स्टूडेंटस को काफी नुकसान हो रहा है. कनिमोझी ने कहा था कि हम चाहते हैं कि नीट खत्म हो जाए इसके लिए विधानसभा में प्रस्ताव भी पारित किया गया है लेकिन अभी इस पर राष्ट्रपति के दस्तख्त होने बाकी हैं.
Tags: NEET, Neet exam, NEET Topper, NEET UG 2023
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 10:41 IST