NEET ‘पेपर लीक’ मामले की SC में सुनवाई आज, मनीष सीसोदिया को मिलेगी राहत? विदेश दौरे से PM मोदी लौटे भारत

नई दिल्ली: नमस्कार हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज NEET छात्रों के लिए अहम दिन है. वहीं लंबे समय से जेल में बंद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया के लिए भी अहम दिन होने वाला है. सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET-UG) 2024 में कथित पेपर लीक और अनियमितताओं से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करने वाला है. बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए 40 से अधिक याचिकाएं सूचीबद्ध हैं.
वहीं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की याचिका गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव की बेंच सुनेगी. मनीष सिसोदिया ने मई में ज़मानत अर्ज़ी दाखिल की थी, जिस पर सुनवाई के दौरान ED ने कहा था कि वो 3 जुलाई तक चार्जशीट दाखिल कर देगी. कोर्ट ने उस समय याचिका का निस्तारण करते हुए कहा था कि चार्जशीट दाखिल होने कि बाद मनीष सिसोदिया दोबारा कोर्ट आ सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और ऑस्ट्रिया की अपनी दो देशों की यात्रा संपन्न करने के बाद दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे. रूस की यात्रा में मोदी ने पुरानी दोस्ती को बरकरार रखा और कई समझौते हुए. पीएम मोदी ने रूस को युद्ध का रास्ता छोडऩे और नरसंहार रोकने की सलाह दी. 41 साल बाद वे ऑस्ट्रिया भी पहुंचे और संबंधों को प्रगाढ़ करने का दावा किया.
अधिक पढ़ें …