NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षार्थी परेशान क्यों है? 1 हफ्ते में है एग्जाम, कब आएगा एडमिट कार्ड?
नई दिल्ली (NEET PG 2024 Admit Card). नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त, रविवार को है. नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने नीट पीजी एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज कर दी है. नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024 भी जल्द ही जारी होने वाले हैं. नीट पीजी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहें. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नई जानकारी मिल सकती है.
इस साल करीब 2,406,079 अभ्यर्थियों ने नीट पीजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है (NEET PG 2204). पिछले साल इससे 4 लाख कम यानी 2,087,462 रजिस्ट्रेशन हुए थे. नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने नीट पीजी एग्जाम सिटी स्लिप 2024 को वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया था. नीट पीजी एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षार्थियों के मोबाइल नंबर पर भेजी गई थी. ज्यादातर अभ्यर्थी एग्जाम सिटी अलॉटमेंट से खुश नहीं हैं और सोशल मीडिया पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं.
NEET PG Admit Card 2024: नीट पीजी एडमिट कार्ड कब आएगा?नीट पीजी एडमिट कार्ड 8 अगस्त, गुरुवार, को जारी कर दिया जाएगा. नीट पीजी एग्जाम सेंटर की फाइनल जानकारी एडमिट कार्ड के जरिए ही मिलेगी. किसी भी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड के बिना नीट पीजी 2024 परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी. नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के बाद उसमें दर्ज हर डिटेल को अच्छी तरह से चेक कर लें. अगर उसमें कोई भी गड़बड़ हो तो उसे समय रहते हुए ठीक करवा लें वर्ना बाद में परेशानी हो सकती है.
यह भी पढ़ें- मंदिर में शिवलिंग के सामने किसकी मूर्ति होती है? क्या आपको पता है इसका जवाब?
NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षार्थी नाराज क्यों हैं?नीट पीजी एग्जाम सिटी स्लिप देखकर कई परीक्षार्थी अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं (NEET PG Exam City Slip 2024). ज्यादातर स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्हें घर से काफी दूरी पर स्थित एग्जाम सिटी सेंटर अलॉट किया गया है. किसी-किसी की दूरी 1000 किमी तक भी है. ऐसे में उन्हें एग्जाम सेंटर आने-जाने में काफी वक्त मिलेगा. सिर्फ यही नहीं, आने-जाने के लिए टिकट व होटल में ठहरने का खर्च भी उठाना पड़ेगा.
NEET PG 2024 Admit Card: नीट पीजी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड (NEET PG 2024 Admit Card Download) करने के लिए आप नीचे लिखे स्टेप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं-
1- नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
2- वेबसाइट के होमपेज पर नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
3- वहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरें.
4- इतना करते ही नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.
5- नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसमें दर्ज डिटेल्स चेक कर लें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए नीट पीजी एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट भी निकाल लें.
यह भी पढ़ें- अजब-गजब नौकरियां, सैलरी में नंबर 1, रोने और भूत बनने के लिए मिलते हैं लाखों
Tags: Entrance exams, Medical Education, NEET, Neet exam
FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 15:20 IST