NEET Result: राजस्थान के इस जिले का रिजल्ट चौंकाने वाला, मिले रिकॉर्ड तोड़ अंक, जानें पूरी डिटेल

NEET UG 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी परीक्षा का दोबारा रिजल्ट जारी कर दिया है. एनटीए ने यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद लिया है. दोबारा जारी हुए रिजल्ट में देशभर में राजस्थान के सीकर से रिकॉर्ड तोड़ अंक छात्रों को आए हैं. इसमें से सीकर से 149 छात्र ऐसे हैं, जिनका 700 से अधिक नंबर आया है. वहीं 2037 छात्र ऐसे हैं, जिनका 650 से अधिक नंबर आया है. 4297 छात्र ऐसे हैं, जिनका 600 से अधिक नंबर आया है. 6038 छात्र ऐसे हैं, जिनका 550 नंबर से अधिक आया है और 8225 छात्र ऐसे हैं जिनका 500 से अधिक नंबर आया है. एक जिले से इतने छात्रों के हाई नंबर पर सिलेक्शन होना कहीं ना कहीं संदेह पैदा करता है.
गुजरात के आनंद सेंटर में 590 छात्रों ने परीक्षा दिया है. इसमें से 383 छात्र ऐसे हैं, जिनका नंबर 164 से ज्यादा है. इन 383 छात्रों में 18 बच्चे ऐसे हैं जिनका 610 से अधिक नंबर आया है और इसमें जो टॉपर है उसको 705 नंबर आया है. वहीं टॉपर एक लड़की है और वह 12वीं की परीक्षा में फेल हो गई हैं. इसी केंद्र पर 30 बच्चे ऐसे हैं जिनका 500 से 600 के बीच नंबर आया है. एक सेंटर से इतनी बड़ी संख्या में बच्चों का पास होना या फिर ज्यादा से ज्यादा संख्या में टॉपर्स का आना मात्रा संयोग नहीं हो सकता है.
राजकोट के स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग सेंटरयहां पर 1968 बच्चों ने परीक्षा दी. इसमें 85 प्रतिशत बच्चों का नंबर कटऑफ से ऊपर गया है. इस सेंटर के 12 बच्चे ऐसे हैं, जिन्हें 700 से अधिक नंबर आया है. इसी सेंटर के 248 बच्चे ऐसे हैं जिन्हें 600 से 700 के बीच नंबर आया है. इस सेंटर पर 260 बच्चे ऐसे हैं, जिन्हें 600 से अधिक नंबर आया है.
अहमदाबाद सेंटर का हालडीपीएस अहमदाबाद केंद्र में चार बच्चे ऐसे हैं, जिन्हें 710 नंबर आएं हैं. चार बच्चे ऐसे हैं जिन्हें 705 नंबर आया है. चार बच्चे ऐसे हैं जिन्हें 705 से 700 के बीच नंबर आया है और 600 से ऊपर 48 बच्चे ऐसे हैं जिन्हें 600 से ऊपर नंबर आया है.
ये भी पढ़ें…आईसीएसआई सीएसईईटी जुलाई का रिजल्ट जारी, आसानी से यहां करें चेकESIC में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, बस करना है ये काम, 60000 मिलेगी मंथली सैलरी
Tags: NEET, Neet exam
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 18:52 IST