Rajasthan

NEET Story: 12वीं में 98% मार्क्स, पहली बार में क्रैक किया नीट, अब इस मेडिकल कॉलेज से कर रहे हैं MBBS

Last Updated:February 14, 2025, 20:11 IST

NEET Success Story: अगर कुछ कर गुजरने का ज्जबा हो, तो किसी भी चीज में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. फिर नीट यूजी की परीक्षा ही क्यों न हो, उसे भी पास कर लिया जाता है. ऐसी ही कहानी एक लड़के की है, जो पहले ही…और पढ़ें12वीं में 98% मार्क्स, पहली बार में क्रैक किया नीट, अब यहां से कर रहे हैं MBBS

NEET Story: पहले ही प्रयास में क्रैक किया नीट यूजी एग्जाम

हाइलाइट्स

पहले प्रयास में इस लड़के ने NEET UG 2024 एग्जाम को पास किया है.12वीं में 98% अंक हासिल कर AIIMS रायबरेली में दाखिला लिया.NEET की सफलता का मूलमंत्र संयम और रेगुलर प्रैक्टिस है.

NEET Success Story: अगर कुछ करने की चाहत और जुनून हो, तो किसी भी काम को पूरा किया जा सकता है. बस केवल उसी दिशा में काम करने की जरूरत होती है. ऐसे ही कहानी एक लड़के की है, जो पहले ही प्रयास में नीट यूजी 2024 की परीक्षा को पास करने में सफल रहे हैं. उनकी यह सफलता दृढ़ निश्चय, गुड स्ट्रेटजी और डिसिप्लिन का नतीजा है. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम अक्षत सिंह (Akshat Singh) है.

12वीं में हासिल की 98% अंकपहले प्रयास में नीट यूजी में सफलता हासिल करने वाले अक्षत सिंह मूल रूप से हरिद्वार से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही NEET UG 2024 में सफलता प्राप्त की हैं. देश की सेवा और एक स्वस्थ समाज के निर्माण के संकल्प के साथ उन्होंने ओपन स्कूल छोड़कर DPS हरिद्वार से अपनी हायर सेकेंडरी शिक्षा पूरी की हैं. कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 98% अंक हासिल कर उन्होंने अपने लक्ष्य की ओर पहला बड़ा कदम बढ़ाया था.

इस कॉलेज से कर रहे हैं MBBS की पढ़ाईNEET UG 2024 में 697 अंक प्राप्त कर अक्षत ने AIIMS रायबरेली में MBBS कोर्स में दाखिला लिया है. एक स्कूल छात्र होने के साथ-साथ मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह बताते हैं कि अपने माता-पिता और शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करने के बाद उन्होंने डॉक्टर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए पूरी तरह समर्पित होने का फैसला किया था.

NEET UG क्रैक करने की ऐसी थी स्ट्रेटजीअक्षत ने NEET की तैयारी के दौरान एक प्राइवेट कोचिंग ली और रेगुलर टेस्ट के माध्यम से अपने परफॉर्मेंस को परखा है. उनका मानना था कि NCERT और कोचिंग मटेरियल एक-दूसरे से जुड़ी होती है. और सभी विषयों एक समान तौर पर स्टडी करना महत्वपूर्ण होता है. NCERT पर पूरा ध्यान देना चाहिए और जब भी तनाव या निराशा महसूस करें, तो अपने शिक्षकों और माता-पिता से बात करना चाहिए. वह बताते हैं कि NEET की सफलता का मूलमंत्र संयम और रेगुलर प्रैक्टिस है.

ये भी पढ़ें…NABARD में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस करना होगा ये काम, 400000 मिलेगी मंथली सैलरीMBA करने की है चाहत, तो BITS Pilani दे रहा है यह शानदार मौका, ऐसे मिलता है दाखिला, जानें इसकी खासियत


First Published :

February 14, 2025, 20:11 IST

homecareer

12वीं में 98% मार्क्स, पहली बार में क्रैक किया नीट, अब यहां से कर रहे हैं MBBS

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj