NEET Success Story: डॉक्टर बनाने चाहते थे पिता, हो गई मौत, बेटी ने पहली बार में पास की नीट परीक्षा

Last Updated:March 05, 2025, 18:01 IST
NEET Success Story, NEET 2025: राजस्थान की प्रेरणा, उन सभी उम्मीदवारों के लिए मिसाल है, जो डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं. प्रेरणा ने पिता की मौत और आर्थिक तंगी के बावजूद NEET 2023 में 1033वीं रैंक हासिल की.
NEET Success Story, NEET 2025: प्रेरणा ने पास की नीट की परीक्षा.
हाइलाइट्स
प्रेरणा ने पहली बार में NEET पास की.प्रेरणा ने NEET 2023 में 1033वीं रैंक हासिल की.पिता की मौत और तंगी के बावजूद प्रेरणा ने सफलता पाई.
NEET Success Story, NEET 2025: कहते हैं अगर आपके अंदर प्रतिभा है, तो आपको कोई रोक नहीं सकता. यह कहानी भी एक ऐसी ही लड़की की है जिसके सिर से पिता का साया उठ गया. मां के पेंशन से जैसे तैसे गुजारा चलता था, लेकिन डॉक्टर बनने के जुनून में उसने मुकाम हासिल ही कर लिया. आखिरकार उसने न केवल पहली बार में ही नीट परीक्षा पास की बल्कि लाखों उम्मीदवारों में 1033वीं रैंक हासिल की. आइए आपको बताते हैं इस लड़की की पूरी कहानी…
NEET Topper Story: यह कहानी है राजस्थान के कोटा की रहने वाली प्रेरणा की. प्रेरणा जब मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET की तैयारी कर रही थीं, तभी उनके पिता का निधन हो गया उनके लिए यह किसी सदमे से कम नहीं था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. प्रेरणा के पिता हमेशा से चाहते थे कि उनकी बेटी डॉक्टर बने, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. पिता की मौत के बाद परिवार पर कर्ज बढता गया. परिवार का गुजारा मुश्किल से चलता था, लेकिन प्रेरणा ने पिता के सपनों को पूरा करने की ठानी और अपनी पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी.
NEET Topper Ki Kahani: एक छोटे से कमरे में रहकर की तैयारी प्रेरणा ने एक छोटे से कमरे में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी की, जहां ठीक से सोने तक की जगह नहीं थी, लेकिन प्रेरणा ने हार नहीं मानी. प्रेरणा ने डॉक्टर बनने के लिए दिन-रात एक करके कड़ी मेहनत की और 10-12 घंटे पढ़ाई की. उनकी मां को 500 रुपये की पेंशन मिलती थी. उसी से घर चलता था. इन बुरे दिनों में कभी-कभी रिश्तेदार भी मदद कर दिया करते थे.
और रंग लाई मेहनत आखिरकार प्रेरणा की मेहनत रंग लाई और उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में NEET 2023 में 720 में से 686 अंक हासिल कर लिया. नीट परीक्षा में उन्होंने AIR 1033 रैंक हासिल की. प्रेरणा की कहानी उन सभी छात्रों के लिए एक प्रेरणा है जो विपरीत परिस्थितियों में भी अपने सपनों को पूरा करने का साहस रखते हैं.
First Published :
March 05, 2025, 17:59 IST
homecareer
डॉक्टर बनाने चाहते थे पिता, हो गई मौत, बेटी ने पहली बार में पास की NEET