Entertainment
1997 में शाहरुख संग किया डेब्यू, पहली बार में ही दी सुपरहिट, फिर एक झटके में बर्बाद हुआ इस हीरोइन का करियर?

03

1997 में रिलीज हुई परदेस सबसे सफल फिल्मों में से एक थी जिसमें वे शाहरुख खान के साथ दिखीं. इसमें अपूर्व अग्निहोत्री, अमरीश पुरी, आलोक नाथ, पद्मावती राव और दीना पाठक सपोर्टिंग रोल्स में थे. अपने ड्रीम डेब्यू के बाद, महिमा को राम गोपाल वर्मा ने अपनी 1998 की फिल्म सत्या के लिए संपर्क किया था और उन्होंने अपने साक्षात्कारों में इसकी घोषणा भी की थी, लेकिन शूटिंग शुरू होने से दो दिन पहले उनकी जगह उर्मिला मातोंडकर को ले लिया गया.