Rajasthan

NEET UG 2025 : इस मेडिकल कॉलेज में 5000 रुपये है MBBS की ट्यूशन फीस, एडमिशन के लिए चाहिए इतनी NEET UG रैंक

Last Updated:March 19, 2025, 15:41 IST

NEET UG 2025 : राजस्थान के सबसे टॉप और किफायती मेडिकल कॉलेजों में एम्स जोधपुर सबसे ऊपर है. यहां पूरे एमबीबीएस कोर्स के लिए सिर्फ करीब 25000 रुपये ट्यूशन फीस लगती है. आइए जानते हैं फीस स्ट्रक्चर और नीट यूजी कटऑफ…और पढ़ेंइस मेडिकल कॉलेज में 5000 रुपये है MBBS की ट्यूशन फीस, जानें कितनी NEET UG रैंक

NEET UG 2025 : एम्स जोधपुर में एमबीबीएस की 125 सीटें हैं.

हाइलाइट्स

एम्स जोधपुर में एमबीबीएस की कुल ट्यूशन फीस 25000 रुपये है.एम्स जोधपुर की NIRF रैंकिंग 2024 में 16वीं है.एम्स जोधपुर में 125 MBBS सीटें हैं.

NEET UG 2025 : नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई को होगी. इसका रिजल्ट आने के बाद मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की रेस शुरू हो जाएगी. लेकिन नीट यूजी परीक्षा देने वाले कई छात्रों ने अभी से ही मन बना लिया होगा कि उन्हें किस मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना है.  राजस्थान की बात करें तो यहां एम्स जोधपुर टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज है.

NIRF Ranking 2024 में एम्स जोधपुर की 16वीं रैंक है. एनआईआरएफ रैंकिंग में राजस्थान के सिर्फ दो मेडिकल कॉलेजों ने जगह बनाई थी- पहला एम्स जोधपुर और दूसरा सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर.

एम्स जोधपुर में एमबीबीएस की फीस

एम्स जोधपुर पढ़ाई में शानदार होने के साथ फीस के मामले भी काफी किफायती है. यहां एमबीबीएस की कुल ट्यूशन फीस करीब 25000 रुपये है. यह सालाना करीब 5000 रुपये बैठती है. इसके अलावा तीन से पांच हजार रुपये हॉस्टल फीस और एक से दो हजार रुपये रजिस्ट्रेशन, लाइब्रेरी आदि शुल्क के तौर पर लगते हैं. इस राशि में थोड़ा बदलाव भी हो सकता है. इसलिए लेटेस्ट अपडेट के लिए एम्स जोधपुर की वेबसाइट पर या एडमिशन ब्रोशर देखना चाहिए.

एम्स जोधपुर का नीट यूजी कटऑफ

एम्स जोधपुर की सभी सीटों पर एडमिशन ऑल इंडिया कोटे से होता है. यह कटऑफ हर साल उम्मीदवारों की संख्या, परीक्षा की कठिनाई और सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करता है. नीचे दी गई जानकारी पहले राउंड की सीट आवंटन के आधार पर 2024 की कटऑफ है-

जनरल कैटेगरी (UR):क्लोजिंग रैंक: 374

अंक: लगभग 665-670

OBC कैटेगरी: क्लोजिंग रैंक: 695

अंक: लगभग 655-660

EWS कैटेगरी: क्लोजिंग रैंक: 672

अंक: लगभग 655-660

SC कैटेगरी: क्लोजिंग रैंक: 6,075

अंक: लगभग 610-620

ST कैटेगरी: क्लोजिंग रैंक: 11,466

अंक: लगभग 590-600

नोट: ये कटऑफ रैंक और अंक पहले राउंड के हैं. बाद के राउंड्स (मॉप-अप या स्ट्रे वैकेंसी) में कटऑफ थोड़ी कम हो सकती है.

एम्स जोधपुर में एमबीबीएस की सीटें

एम्स जोधपुर में कुल 125 MBBS सीटें हैं, जो विभिन्न श्रेणियों में बंटी होती हैं. सटीक और लेटेस्ट कटऑफ के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की वेबसाइट (mcc.nic.in) पर रिजल्ट चेक करें.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

March 19, 2025, 15:40 IST

homecareer

इस मेडिकल कॉलेज में 5000 रुपये है MBBS की ट्यूशन फीस, जानें कितनी NEET UG रैंक

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj