National

NEET UG 2026 Syllabus Released at nta ac in | नीट यूजी सिलेबस जारी, मई में होगी परीक्षा, अभी से शुरू कर दें तैयारी

नई दिल्ली (NEET UG 2026 Syllabus). नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल उम्मीदवारों के लिए साल 2026 की सबसे बड़ी खबर साझा की है. नीट यूजी 2026 के लिए ऑफिशियल सिलेबस जारी हो चुका है. इसे अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (UGMEB) और नेशनल मेडिकल कमीशन ने अप्रूव कर दिया है. नीट यूजी सिलेबस में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर यह है कि परीक्षा का ढांचा काफी हद तक पिछले साल जैसा ही रखा गया है. नीट यूजी सिलेबस nmc.org.in पर चेक कर सकते हैं.

नीट यूजी 2026 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह जानना जरूरी है कि नया सिलेबस पूरी तरह से NCERT के कक्षा 11 और 12 के Rationalized पाठ्यक्रम पर आधारित है. इसका मतलब है कि जिन टॉपिक्स को पिछले साल हटाया गया था, वे इस बार भी सिलेबस का हिस्सा नहीं हैं. NTA ने सलाह दी है कि वे केवल आधिकारिक सिलेबस को ही आधार मानकर अपनी पढ़ाई शुरू करें. इस विस्तृत अपडेट में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के महत्वपूर्ण चैप्टर्स और परीक्षा पैटर्न से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी दी गई है.

नीट यूजी सिलेबस की खासियत: क्या बदला और क्या नहीं?

एनटीए नीट यूजी सिलेबस ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं. एनटीए के नोटिफिकेशन के अनुसार, नीट यूजी 2026 सिलेबस पूरी तरह से NMC की गाइडलाइंस के हिसाब से बनाया गया है. इस साल किसी भी नए चैप्टर को जोड़ा नहीं गया है और न ही किसी पुराने चैप्टर को हटाया गया है. नीट यूजी 2026 परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स पुरानी किताबों और नोट्स के साथ तैयारी जारी रख सकते हैं.

फिजिक्स: कॉन्सेप्ट और न्यूमेरिकल पर जोर

नीट यूजी फिजिक्स का सिलेबस कक्षा 11 और 12 के 19 चैप्टर्स में बांटा गया है. इसमें ‘कैनेमेटिक्स’, ‘लॉ ऑफ मोशन’, ‘इलेक्ट्रोस्टैटिक्स’ और ‘ऑप्टिक्स’ जैसे पारंपरिक रूप से उच्च वेटेज वाले टॉपिक्स को बरकरार रखा गया है. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे ‘एक्सपेरिमेंटल स्किल्स’ (Experimental Skills) पर भी ध्यान दें. पिछले कुछ वर्षों में प्रयोगात्मक आधारित प्रश्नों की संख्या बढ़ी है.

केमिस्ट्री: तीन भागों में बंटा विषय

केमिस्ट्री को फिजिकल, ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री में बांटा गया है. कुल 30 अध्यायों को कवर करते हुए NTA ने NCERT के टिप्स का पालन किया है. ‘बायोमोलेक्यूल्स’ और ‘प्रैक्टिकल केमिस्ट्री’ जैसे विषयों को इसमें विशेष महत्व दिया गया है. इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री में P-ब्लॉक, D-ब्लॉक और F-ब्लॉक एलिमेंट्स से सीधे NCERT आधारित प्रश्न पूछे जाने की संभावना है.

बायोलोजी: सबसे महत्वपूर्ण खंड

मेडिकल छात्रों के लिए बायोलॉजी सबसे अधिक स्कोरिंग विषय है. इसमें कक्षा 11 और 12 के कुल 38 चैप्टर्स शामिल हैं. ‘जेनेटिक्स और इवोल्यूशन’, ‘ह्यूमन फिजियोलॉजी’ और ‘इकोलॉजी’ जैसे खंडों को प्राथमिकता दी गई है. नीट यूजी सिलेबस को इस तरह डिजाइन किया गया है कि छात्रों की समझ के साथ-साथ उनके तर्क करने की क्षमता का भी परीक्षण हो सके.

नीट यूजी परीक्षा कब होगी?

देशभर के प्राइवेट और सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है. कुछ विदेशों में भी नीट यूजी क्वॉलिफाई करने पर ही एमबीबीएस में दाऱिला मिलता है. नीट यूजी परीक्षा मई के पहले रविवार को आयोजित की जाती है. अभी तक नीट यूजी 2026 परीक्षा शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. लेकिन पिछले कुछ सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो नीट यूजी परीक्षा 3 मई 2026 (रविवार) को हो सकती है. नीट यूजी सिलेबस के हिसाब से अभी से तैयारी शुरू कर दें.

नीट यूजी 2026 परीक्षा पैटर्न और रजिस्ट्रेशन

नीट यूजी सिलेबस के साथ-साथ यह भी स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा पुराने ‘पेन-एंड-पेपर’ (OMR आधारित) मोड में ही होगी.

कुल प्रश्न: 200 (जिनमें से 180 हल करने होंगे).

कुल अंक: 720.

रजिस्ट्रेशन: उम्मीद है कि आवेदन की प्रक्रिया फरवरी 2026 के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगी.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj