NEET UG Counselling 2024: स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड शेड्यूल हुआ जारी, रिक्त सीटों पर मिलेगा प्रवेश

कोटा. नीट काउंसलिंग के तहत, एमसीसी (मेडिकल काउंसलिंग कमेटी) ने ऑल इंडिया काउंसलिंग के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड का शेड्यूल शनिवार को जारी कर दिया है. इसके साथ ही, राज्य स्तरीय काउंसलिंग राउंड की समय सीमा भी घोषित कर दी गई है. यह जानकारी उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है, जो अभी भी मेडिकल कॉलेज में सीट पाने की उम्मीद कर रहे हैं. शनिवार को ऑफिसियल वेबसाइट पर स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है साथ ही स्टेट काउंसलिंग अथॉरिटी के लिए भी इसी प्रकार से काउंसलिंग राउंड की समय सीमा घोषित कर दी है. काउंसलिंग के जरिए खाली पड़ी हुई एमबीबीएस की सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. यह ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा और स्टेट की 85 फीसदी कोटा की अलग-अलग होगी.
एलन करियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि (एमसीसी) मेडिकल काउंसलिंग कमेटी और स्टेट काउंसलिंग के स्ट्रे वैकेंसी राउंड पूर्ण होने के पश्चात भी कई मेडिकल डेंटल और नर्सिंग कॉलेजों में सीटें रिक्त रह गई थी. इन्ही सीटों को भरने के लिए उपरोक्त स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग करवाया जा रहा है. सभी स्टेट काउंसलिंग अथॉरिटी को भी उपरोक्त काउंसलिंग प्रोसेस 25 से 29 नवंबर के मध्य पूर्ण करने और अलॉटेड कॉलेज को 5 दिसंबर तक जॉइनिंग के लिए निर्देशित किया गया है.
ये होगी पूरी प्रक्रियापारिजात मिश्रा ने बताया कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने तो अपना पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया है. जिसके अनुसार 20 नवंबर से 21 नवंबर तक ऑनलाइन फीस डिपॉजिट की जा सकेगी. पेमेंट जमा करने की फैसिलिटी 20 नवंबर सुबह 10:00 से 21 नवंबर दोपहर 3:00 तक होगी. इसके साथ ही चॉइस फिलिंग 20 से 22 नवंबर तक होगी. चॉइस फिलिंग 22 नवंबर को सुबह 8:00 बजे बंद हो जाएगी. उसके साथ ही चॉइस लॉकिंग की सुविधा 21 नवंबर रात 8:00 बजे से शुरू होगी. मिश्रा ने बताया कि 22 नवंबर को सुबह 8:00 बजे ऑटो लॉक चॉइस हो जाएगी. 22 नवंबर को सीट अलॉटमेंट का प्रोसेस होगा. जबकि 23 नवंबर को सीट अलॉटमेंट हो जाएगा. कैंडिडेट को रिपोर्टिंग और मिले हुए कॉलेज में जॉइनिंग के लिए 25 से 30 नवंबर तक का समय दिया गया है. इन 6 दिन में कैंडिडेट को रिपोर्टिंग करनी होगी.
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 14:51 IST