NEET UG Cut Off: नीट यूजी की कटऑफ कैसे तैयार की जाती है? मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए कितने अंक चाहिए?

नई दिल्ली (NEET UG Cut Off 2023). भारत में डॉक्टरी की पढ़ाई करना आसान नहीं है. किसी भी निजी या सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक नीट परीक्षा पास करनी होती है. यह परीक्षा यूजी और पीजी, दोनों स्तरों पर होती है. नीट यूजी 2024 परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को नीट 2023 कटऑफ की जानकारी भी होनी चाहिए.
नीट यूजी 2024 परीक्षा 05 मई को होगी (NEET UG 2024 Date). इसमें साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी) से 12वीं पास युवा ही शामिल हो सकेंगे (NEET UG Eligibility). हर साल 15-20 लाख युवा नीट यूजी परीक्षा देते हैं. नीट परीक्षा से जुड़ी सभी डिटेल्स neet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
NEET UG Cut Off: नीट यूजी कटऑफ कैसे तैयार की जाती है?
मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस/ बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए कई फैक्टर्स को ध्यान में रखकर नीट कटऑफ 2023 (NEET Cutoff 2023 in Hindi) तैयार की जाती है-
1- नीट परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या
2- नीट परीक्षा का कठिनाई स्तर
3- मेडिकल कॉलेजों में कुल उपलब्ध सीटें
NEET UG Cut Off 2023: नीट 2023 कट ऑफ
कैटेगरी | नीट 2023 कट ऑफ | नीट कट ऑफ मार्क्स |
जनरल | 50वां परसेंटाइल | 720-137 |
एससी, एसटी, ओबीसी | 40वां परसेंटाइल | 136-107 |
जनरल-पीडब्ल्यूडी | 45वां परसेंटाइल | 136-121 |
एससी, एसटी, ओबीसी-पीडब्ल्यूडी | 40वां परसेंटाइल | 136-107 |
NEET UG 2024 Registration: नीट यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे?
एनटीए ने अभी तक नीट यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. NEET UG 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही neet.nta.nic.in पर शुरू की जाएगी. इसके लिए एनटीए नीट 2024 नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म जारी करेगा. पिछले सालों का रिकॉर्ड देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि नीट यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन मार्च में शुरू हो सकता है.
NEET UG Eligibility: नीट यूजी 2024 परीक्षा कौन दे सकता है?
साल 2024 में नीट यूजी परीक्षा देने के लिए 31 दिसंबर, 2023 तक उम्मीदवारों की आयु कम से कम 17 साल होनी चाहिए (NEET UG Eligibility). यह परीक्षा देने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा तय नहीं की गई है. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ 10+2 या समकक्ष परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा दे सकते हैं.
NEET UG Passing Marks: नीट परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?
नीट यूजी परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 50% अंक हासिल करने होंगे (NEET UG Passing Marks). वहीं, एससी/ एसटी/ ओबीसी-एनसीएल वालों को 40% और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 45% प्रतिशत की जरूरत होगी. इससे कम अंक हासिल करने पर नीट परीक्षा में असफल माने जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलेगा? नीट पीजी की काउंसलिंग कब और कैसे होगी? पढ़ें डिटेल
क्या बिना कोचिंग के नीट परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं? मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलेगा?
.
Tags: Government Medical College, NEET, Neet exam
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 11:14 IST