एक्ट्रेस के कहने पर ताराचंद बड़जात्या ने बनाई 1 फिल्म, बचा लिया राजश्री, फिर बना दी सलमान खान समेत कइयों की जिंदगी

मुंबई. राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘दोनों’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. इस फिल्म से सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लो की बेटी पलोमा ने डेब्यू किया है. वहीं, बतौर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के बेटे अवनिश एस. बड़जात्या ने भी डेब्यू किया है. फिल्म को क्रिटिक्स तो सराह रहे हैं, लेकिन ऑडियंस से इसे अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है. अवनिश भले ही राजवीर और पलोमा को सक्सेस नहीं दिला सके, लेकिन राजश्री ने कई कलाकारों की जिंदगी को संवारा है.
क्या आप जानते हैं सलमान खान समेत कई कलाकारों की जिंदगी संवारने वाला राजश्री प्रोडक्शन 1980 के दशक की शुरुआत में बंद होने वाला था. एक एक्ट्रेस ने इसके मालिक राजकुमार बड़जात्या को एक सलाह दी और फिर इस सलाह पर काम करते हुए राजश्री प्रोडक्शन बॉलीवुड का सबसे प्रोडक्शन हाउस बनकर उभरा.
राजश्री प्रोडक्शन को साल 1947 में ताराचंद बड़जात्या ने स्थापित किया. उन्होंने ‘दोस्ती’, आरती, उपहार, पिया का घर, गीत गाता चल, सौदागर, चितचोर, दुल्हन वही जो पिया मन भाये, अंखियों के झरोखे से समेत कई हिट फिल्मों का प्रोडक्शन किया. लेकिन 1980 के दशक के शुरुआत में राजश्री प्रोडक्शन के लिए ठीक नहीं रहा. इस दौरान इसकी कमाल राजकुमार बड़जात्या ने संभाल रखी थी.

साधना सिंह ने ‘नदिया के पार’ में लीड रोल निभाया था.
साधना सिंह के कहने पर पूरी की थी ‘नदिया के पार’ की शूटिंग
राजकुमार बड़जात्या कंगाल थे और कर्ज में डूबे हुए थे. उन्होंने प्रोडक्शन हाउस को बंद करने का फैसला कर लिया था. एक्ट्रेस साधना सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि राजकुमार बड़जात्या गले तक कर्जे में डूबे हुए थे और वह फिल्म ‘नदिया के पार’ की शूटिंग की बंद कर देना चाहते थे. लेकिन उनके कहने पर उन्होंने फिल्म की शूटिंग जारी रखी. साल 1982 में जब ‘नदिया के पार’ रिलीज हुई, तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
राजश्री ने चमकाई सलमान खान की रोमांटिक हीरो वाली पर्सनैलिटी
‘नदिया के पार’ ने सिर्फ राजश्री प्रोडक्शन को कर्ज से उबारा बल्कि प्रॉफिट भी दिलवाया. राजश्री प्रोडक्शन इसके बाद बॉलीवुड का सबसे प्रोडक्शन हाउस बना. सलमान खान की रोमांटिक हीरो वाली इमेज भी राजश्री प्रोडक्शन ने बनाई. सलमान ने राजश्री के लिए ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी फिल्में की. इसके बाद राजश्री ने कई अन्य एक्टर्स की किस्मत भी चमकाई.
.
Tags: Salman khan
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 05:31 IST