Negligence in ESI Model Hospital Jaipur In Drug Distribution | ESI मॉडल हॉस्पिटल: दवा के लिए घंटों लाइनों में लग रहे मरीज, वरिष्ठ नागरिकों का काउंटर भी बंद

अस्पताल में दवा वितरण के हालात इतने खस्ताहाल हैं कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाया गया एकमात्र काउंटर भी बंद पड़ा है। ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों को भी लम्बी-लम्बी लाइनों में लगना पड़ रहा है। भीड़ जमा होने के कारण यहां कोरोना गाइडलाइन की भी पालना नहीं हो पा रही है।
जयपुर
Updated: February 06, 2022 06:35:30 pm
जयपुर. अजमेर रोड स्थित ईएसआई मॉडल हॉस्पिटल में इनदिनों दवा लेने के लिए मरीजों को घंटों लाइनों में लगना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि अस्पताल में करीब डेढ़ दर्जन ओपीडी विभाग हैं। जिनमें बड़ी संख्या में मरीज प्रतिदिन आते हैं। लेकिन दवा वितरण के लिए यहां केवल दो ही काउंटर मौजूद हैं। ऐसे में 50-60 मरीजों की लम्बी लाइन में लगकर मरीजों को दवा लेनी पड़ रही है।

ESI मॉडल हॉस्पिटल: दवा के लिए घंटों लाइनों में लग रहे मरीज, वरिष्ठ नागरिकों का काउंटर भी बंद
अस्पताल में दवा वितरण के हालात इतने खस्ताहाल हैं कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाया गया एकमात्र काउंटर भी बंद पड़ा है। ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों को भी लम्बी-लम्बी लाइनों में लगना पड़ रहा है। भीड़ जमा होने के कारण यहां कोरोना गाइडलाइन की भी पालना नहीं हो पा रही है।
ओपीडी रजिस्ट्रेशन केवल 2 बजे तक, वापस लौट रहे मरीज अस्पताल में ओपीडी का समय सुबह 9 से 4 बजे तक हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनों पहले ओपीडी रजिस्ट्रेशन का समय केवल 2 बजे तक ही कर दिया गया है। ऐसे में दो बजे बाद ओपीडी में आने वाले मरीजों को वापस लौटाया जा रहा है। ओपीडी में दिखाने आई मरीज सुनीता देवी ने बताया कि अभी तीन बज रहे हैं और रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद कर दिया है। ओपीडी के सभी डॉक्टर केबिनों में मौजूद हैं और दिखाने वाले मरीज ही नहीं हैं। ऐसी स्थिति के बावजूद ओपीडी रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा।
इनका कहना है… वरिष्ठ नागरिक होने के बावजूद सामान्य लाइन में लगकर दवा ले रहा हूं। डेढ़ घंटा बीत चुका है, पैरों में दर्द होने लगा है। अभी तक मेरा नम्बर नहीं आया। लम्बे से वरिष्ठ नागरिकों का काउंटर बंद है।
स्वामी शरण
वरिष्ठ नागरिक वरिष्ठ नागरिकों का काउंटर बंद है तो उसे शुरू किया जाएगा। दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक हमारी प्राथमिकता पर हैं। जरूरत के मुताबिक ओपीडी रजिस्ट्रेशन का टाइम 2 बजे से बढ़ाने और दवा काउंटर बढ़ाने पर भी फोकस करेंगे।
डाक्टरअखिलेश जैन
नोडल अधिकारी
अगली खबर