नेहा भसीन का पैपराजी पर भड़कना, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

Last Updated:April 24, 2025, 11:35 IST
बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर नेहा भसीन हाल ही में कैमरा देखते ही भड़क उठीं. सिंगर कैमरा देख कहती हैं कि लोग उन्हीं की फोटो क्लिक करते हैं जो सिर्फ छोटे-छोटे कपड़े पहनते हैं.
सिंगर ने कई हिट गाने गाए हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम nehabhasin4u)
हाइलाइट्स
नेहा भसीन ने पैपराजी पर भड़कते हुए कहा.सोशल मीडिया पर नेहा का वीडियो वायरल हुआ.नेटिजेंस ने नेहा की बात से सहमति जताई.
नई दिल्ली. नेहा भसीन बॉलीवुड की जानी-मानी प्लेबैक सिंगर हैं. उन्होंने स्वैग से स्वागत, अस्लाम इश्कूल, हीरीए, धूंकी जैसे कई गाने गाए हैं. इन दिनों नेहा अपने किसी गाने की वजह से नहीं बल्कि एक कमेंट के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में 42 वर्षीय सिंगर पैपराजी को देखते ही भड़क उठीं और उन्होंने कैमरे के सामने खरी-खोटी सुनाने से भी परहेज नहीं किया, तो चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला.
दरअसल, नेहा भसीन मुंबई की सड़कों पर घूम रही थीं कि तभी उन्हें पैपराजी ने स्पॉट किया, लेकिन ये एक सामान्य मुलाकात नहीं थी. पैपराजी का कैमरा देखते ही नेहा भसीन ने कहा, जब तक कोई छोटे कपड़े नहीं पहनने वाला तब तक आप कुछ डालोगे तो नहीं. आज मैंने पूरे कपड़े पहन रखे हैं.
वो आगे कहती हैं, जब तक कोई छोटे कपड़े न पहने आप डालने वाले नहीं हो. आजकल आप सब लोग नंगा-नूंगा ही लेते हो. नंगा नाच चल रहा है. सिंगर के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इसकी जबरदस्त चर्चा हो रही है.