नेहा कक्कड़ ने विवादित गाने पर दिखाईं अदाएं, लाल परी बन सिजलिंग एक्सप्रेशन से मचाया तहलका

नेहा कक्कड़ ने विवादित गाने पर दिखाईं अदाएं, लाल परी बन सिजलिंग एक्सप्रेशन से मचाया तहलका
नेहा कक्कड़ का लेटेस्ट गाना कैंडी शॉप विवादों में है. इस गाने को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अश्लील बताते हुए इसकी निंदा की है. कई लोगों ने म्यूजिक वीडियो में नेहा कक्कड़ के डांस स्टेप्स को भी अश्लील और विवादित बताया. इस बीच नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर इसी गाने पर अदाएं दिखाते हुए वीडियो शेयर किया. वो क्रिसमस के मौके पर लाल परी बन अपने गाने कैंडी शॉप के मुखड़े ‘1 लॉलीपॉप 1 लॉलीपॉप’ पर क्यूट अदाएं दिखाती नजर आईं. जहां एक तरफ कुछ लोगों को नेहा का गाना और वीडियो पसंद नहीं आया है. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग हैं जिन्होंने सिंगर की तारीफ की है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
नेहा कक्कड़ ने विवादित गाने पर दिखाईं अदाएं, लाल परी बन सिजलिंग एक्सप्रेशन से मचाया तहलका




