यूपी पुलिस की रेड की अफवाहों के बीच नेहा सिंह राठौर का आया बड़ा बयान- ‘300-400 कंप्लेंट फाइल हुईं’

Last Updated:November 27, 2025, 20:51 IST
नेहा सिंह राठौर को लेकर अफवाहें फैली हुई हैं कि वाराणसी पुलिस उनकी तलाश कर रही हैं और वे पुलिस से बचने के लिए अपनी जगह बदल रही हैं. लोक गायिका ने अब तमाम दावों पर अपना रिएक्शन दिया है. गौरतलब है कि जून में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज हुआ था.
ख़बरें फटाफट
नेहा सिंह राठौर अपने गानों के जरिये सामाजिक मुद्दों पर ध्यान दिलाती रही हैं. (फोटो साभार: Instagram/nehafolksinger/Ians)
नई दिल्ली: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि उत्तर प्रदेश पुलिस उनकी तलाश कर रही है, अनेक जिलों में रेड की जा रही है और उनके घर पर नोटिस चस्पा किया गया है. लेकिन, इन तमाम दावों को नेहा सिंह राठौर ने महज अफवाह करार दिया. उन्होंने अब कहा है कि न तो वे फरार हैं, न उन्हें किसी भी पुलिस अधिकारी ने कोई नोटिस दिया है और न ही उनके दरवाजे पर कोई नोटिस चस्पा है.
नेहा सिंह राठौर से जब पूछा गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए रेड कर रही है, तो उन्होंने आईएएनएस को जवाब दिया, ‘मुझे लगता है कि यह एफआईआर जून के महीने में फाइल की गई थी और यह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से जुड़ी थी. उस घटना के सिलसिले में मेरे खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया गया था. हजरतगंज पुलिस स्टेशन में एक कंप्लेंट फाइल की गई थी, लंका पुलिस स्टेशन में लगभग 300-400 कंप्लेंट फाइल की गई थीं.’
नेहा सिंह राठौर ने बयां किया हालनेहा सिंह राठौर ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि अचानक सोशल मीडिया और मीडिया में, कई अखबारों में यह रिपोर्ट क्यों आने लगी कि 11 मुल्कों की पुलिस नेहा सिंह राठौर की तलाश कर रही है, जगह-जगह पर वो भागती फिर रही है, वो फरार है. तो मैं आप लोगों को बता देना चाहती हूं कि ये सब एक अफवाह है, मैं इसका खंडन करती हूं. मैं लखनऊ में अपने घर पर हूं और पूरी तरह सुरक्षित हूं. पुलिस की ओर से मुझे अब तक कोई भी नोटिस नहीं दिया गया है. अगर पुलिस नोटिस लेकर आती है, तो मैं उसको रिसीव करने के लिए घर पर मिलूंगी.’
अफवाहों पर न करें गौरनेहा का यह बयान उन खबरों से जुड़ा है, जिनमें दावा किया गया कि वाराणसी पुलिस ने उनके फ्लैट पर नोटिस चस्पा किया है और वे लगातार पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए जगह बदल रही हैं. सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़ी कई पोस्ट वायरल हो रहे थे, जिसमें दावे तक किए जा रहे थे कि कई राज्यों की पुलिस उनकी तलाश में है.
सिंगर को नहीं मिला कोई नोटिसनेहा सिंह राठौर ने इंटरव्यू में आगे कहा, ‘मैं बता रही हूं कि यह पूरी तरह से झूठ है. मुझे कोई नोटिस ही नहीं मिला है. यह दावा कि मुझे नोटिस दिया गया था, बिल्कुल झूठ है. एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दिख रहा है कि किसी ने मेरे दरवाजे पर नोटिस चिपका दिया है. आप खुद देख सकते हैं, मेरे दरवाजे पर किसी भी तरह का कोई नोटिस नहीं है. और जब मैं यहीं हूं, तो दरवाजे पर नोटिस चिपकाने की क्या जरूरत है? आप आकर सीधे मुझे दे सकते हैं. मुझे कोई नोटिस ही नहीं मिला है.’
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 27, 2025, 20:51 IST
homeentertainment
यूपी पुलिस की रेड की अफवाहों के बीच नेहा सिंह राठौर का आया बड़ा बयान



