World

पति संग न्‍यूजीलैंड गई नेहा, दुनिया से छुपाया रिश्‍ता और छाप लिए 2 मिलियन, इंडिया पहुंचते ही खुली पोल – Indian Woman sentenced to 3 years jail for duping 10 crore fraud in New Zealand along with husband

Last Updated:May 20, 2025, 15:40 IST

World News in Hindi: नेहा ने न्यूजीलैंड में धोखाधड़ी से 10 करोड़ रुपये कमाए और पति संग चेन्नई भागी. क्राइसचर्च अदालत ने नेहा को तीन साल की सजा सुनाई. पति पर भी जल्द फैसला आएगा. दोनों न्‍यूजीलैंड में ऐसे रहे मान…और पढ़ेंपति संग NZ गई, दुनिया से छुपाया रिश्‍ता और छापे करोड़ा, इंडिया आते ही खुली पोल

भारत से यह कपल न्‍यूजीलैंड गया था. (AI Picture)

हाइलाइट्स

नेहा ने न्यूजीलैंड में धोखाधड़ी से 10 करोड़ रुपये कमाए.क्राइसचर्च अदालत ने नेहा को तीन साल की सजा सुनाई.नेहा और पति चेन्नई भागे, जल्द पति पर भी फैसला आएगा.

World News in Hindi: भारत की नेहा पति संग न्‍यूजीलैंड गई. साल 2021 से 2022 के बीच नेहा ने वहां दो मिलियन न्‍यूजीलैंड डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपये कमा लिए. परिवार और रिश्‍तेदारों को लगा कि नेहा और उनका पति न्‍यूजीलैंड में खूब पैसा और नाम कमा रहे हैं. फिर एक दिन दोनों अचानक बिजनेस क्‍लास का टिकट लेकर आननफानन में चेन्‍नई लौट आए. इसी बीच पता चला कि दोनों ने धोखाधड़ी के माध्‍यम से यह रकम कमाई है. अब न्‍यूजीलैंड की क्राइसचर्च की अदलात ने 36 साल की नेहा को तीन साल कैद की सजा सुनाई है. वो इस वक्‍त सलाखों के पीछे है. उसके पति पर भी जल्‍द फैसला आना है.

न्‍यूजीलैंड में दुनिया को नही बताया अपना रिश्‍ता

नेहा ने न्यूजीलैंड की बाल कल्याण एजेंसी, ओरंगा तामारिकी से 2 मिलियन NZ$ (लगभग 10.1 करोड़ ₹) से अधिक की राशि हड़प ली. नेहा एक एजेंसी में प्रॉपर्टी और सर्विस मैनेजर थीं. उसने धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और जाली दस्तावेजों का उपयोग किया. पति अमनदीप डिवाइन कनेक्शन लिमिटेड के निदेशक हैं. नेहा ने 2021 में जाली रेफरेंस का उपयोग करके ओरंगा तामारिकी में नौकरी पाई. उन्होंने अपने पति की कंपनी को 15 महीनों में 2.1 मिलियन NZ$ (लगभग 10.6 करोड़ ₹) के ठेके दिलाए. जबकि यह कंपनी एजेंसी के ठेकेदार सूची में नहीं थी. उन्होंने अपने सहकर्मियों को गुमराह किया और अपने और अमनदीप के रिश्ते को छिपाया. कई चालान बढ़ा-चढ़ाकर बनाए गए जिसमें निजी खर्च भी शामिल थे. उन्होंने एक दोस्त को एजेंसी के कॉल सेंटर में नौकरी दिलवाई ताकि ठेके डिवाइन कनेक्शन को मिलें.

पति को खूब दिलाए ठेके

साल 2022 के अंत तक संदिग्ध चालानों और ठेके आवंटन ने शक पैदा किया. जब यह पता चला कि डिवाइन कनेक्शन नेहा के घर के पते पर रजिस्‍टर्ड थी, तो उन्होंने अचानक इस्तीफा दे दिया. दंपति ने कंपनी के दस्तावेजों में बदलाव कर अमनदीप का नाम हटाकर एक अनजान परिचित का नाम जोड़ा. मार्च 2023 में उनके घर पर छापा मारा गया, जहां तीन संपत्तियां, तीन वाहन और 8 लाख NZ$ (लगभग 4 करोड़ रुपये) की संपत्ति मिलीं.

बिजनेस क्‍लास का टिकट कटवाकर भागे इंडिया

छापे के कुछ हफ्तों बाद यह कपल बिजनेस क्लास की टिकट कटाकर चेन्‍नई भाग गया. नेहा ने NZ ट्रांसपोर्ट एजेंसी में एक और सरकारी नौकरी जाली रेफरेंस का उपयोग करके पाई. ऑडिट में पुष्टि हुई कि उनके इस छोटे कार्यकाल में कोई वित्तीय गड़बड़ी नहीं हुई. क्राइस्टचर्च के हाई कोर्ट में नेहा ने गर्भावस्था का बहाना किया, लेकिन उन्होंने कोई पश्चाताप नहीं दिखाया. वो मौजूदा वक्‍त में वर्तमान में माताओं और शिशुओं की इकाई में सजा काट रही हैं. ओरंगा तामारिकी के सीईओ ने इस धोखाधड़ी को सार्वजनिक विश्वास का गंभीर उल्लंघन बताया और एजेंसी ने सख्त नियंत्रण लागू कर दिए हैं. शिक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि नेहा द्वारा दिए गए रेफरेंस जाली थे. यह मामला सार्वजनिक क्षेत्र में भर्ती और ठेके निगरानी में कमजोरियों को उजागर करता है, जिससे एजेंसी ने अपने सिस्टम को मजबूत किया है.

authorimgSandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomeworld

पति संग NZ गई, दुनिया से छुपाया रिश्‍ता और छापे करोड़ा, इंडिया आते ही खुली पोल

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj