Neha Yadav RPSC Rank 376 | Neha Yadav RPSC Success Story | RPSC 2025 Topper Without Coaching | RPSC Motivational Story

Last Updated:October 17, 2025, 11:39 IST
Jaipur News Hindi: इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स और कॉलेज में अध्यक्ष रह चुकी नेहा यादव ने बिना किसी कोचिंग के दूसरे प्रयास में UPSC परीक्षा में 376वीं रैंक हासिल की है. उनकी यह उपलब्धि आत्मविश्वास, अनुशासन और निरंतर मेहनत की मिसाल बन गई है, जो युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
हालही में राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS-2023 का फ़ाइनल रिजल्ट जारी किया. जिसमें RPSC की ओर से 972 नए प्रशासनिक अधिकारियों की लिस्ट जारी गई, इन्हीं में से महारानी कॉलेज की पूर्व अध्यक्ष नेहा यादव ने RAS परीक्षा में 376वीं रैंक हासिल की है, नेहा ने अपने दूसरे ही प्रयास में सफलता हासिल की, जबकि इससे पहले नेहा 2021 में मेंस में सफल नहीं हुई थीं, नेहा यादव ने 2015 में 12वीं क्लास पास की ओर फिर महारानी कॉलेज में एडमिशन लिया और 2017 में वह महारानी कॉलेज की अध्यक्ष भी बनी. अध्यक्ष पद रहते हुए नेहा ने छात्रों के मुद्दों पर कई बार प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.
नेहा यादव ने RAS के पहले प्रयास से लेकर दूसरे प्रयास में चयनित होने तक किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया उन्होंने सेल्फ स्टडी से ही पढ़ते हुए एग्जाम में सफलता हासिल की, नेहा ने तैयार के लिए एनसीआरटी और इग्नू की किताबों से नोट्स बनाएं और सेल्फ स्टडी की, नेहा ने अपनी तैयार को परखने के लाभ बस टेस्ट सीरीज में भाग लिया, लेकिन कभी भी किसी कोचिंग सेंटर की ऑफलाइन या ऑनलाइन एडमिशन नहीं लिया. बिना कोचिंग के सफलता हासिल कर नेहा ने साबित कर दिया की सेल्फ स्टडी से भी एग्जाम को पास किया जा सकता हैं.
आपको बता दें नेहा यादव सोशल मीडिया पर खूब एक्टिंग रहती हैं. इंस्टाग्राम पर ही उनके 23.2K फॉलोअर्स हैं, वह इंस्टाग्राम पर हमेशा एक्टिंग रहती हैं. नेहा का मानना हैं कि<br />सोशल मीडिया से दूरी बनाकर ही सफलता हासिल नहीं की जा सकती. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए सफलता हासिल की हैं. इंस्टाग्राम पर नेहा यादव की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को लोग खूब पंसद करते हैं, नेहा का मानना हैं कि जरिए अपने परिवार और अपने दोस्तों से साझा करती थी. टाइम मैनेजमेंट हो तो चाहे स्पोर्ट्स हो या सोशल मीडिया इससे बिना दूरी बनाए भी सफलता हासिल की जा सकती है.
First Published :
October 17, 2025, 11:19 IST
homecareer
नेहा यादव ने अपने आत्मविश्वास के दम पर RPSC में पाई 376वीं रैंक”