बिग बॉस से बाहर आकर टूटीं नेहल चूडासमा, अमाल मलिक को बताया ‘सबसे बड़ा दोगला’, तान्या-फरहाना को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली. बिग बॉस 19 में इस हफ्ते घर से दो लोग बाहर निकले. दोनों दोस्त का एक साथ घर से बाहर जाना शॉकिंग था. पहले नेहल चुडासमा और फिर बसीर अली… दोनों इस हफ्ते घर से बाहर निकल गए हैं. घर से बार आने के बाद दोनों घरवालों और शो के बारे में खुलकर बातें कर रहे हैं. हाल ही नेहल चुडासमा ने घर से बाहर निकलने का दर्द और शो के अंदर की कथित ‘साजिशों’ का खुलासा किया. शो के आखिरी दिन फरहाना पर भड़ास निकालने वालीं नेहल चुडासमा ने शो से एविक्ट होने के बाद अमाल मलिक को घर का सबसे बड़ा दोगना बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शो निर्माता पक्षपाती रवैया अपना रहे हैं.
नेहल चुडासमा ने हाल ही में स्क्रीन के साथ बातचीत की. जिसमें उन्होंने कई सनसनीखेज खुलासे किए. शो में अमाल मलिक को अपना दोस्त बताने वाले नेहल ने उन्हें ही ‘सबसे बड़ा दोगला’ बता डाला. उन्होंने सलमान खान द्वारा ‘मैनिपुलेटिव’ कहे जाने पर गुस्सा जाहिर किया. नेहल ने तान्या को लेकर अपनी असुरक्षाओं के बारे में भी खुलकर बात की.सोशल मीडिया देख दोगुना हुआ दर्द
अपने एविक्शन के बारे में बात करते हुए, नेहल ने कहा, ‘वह पल वास्तव में बहुत अजीब था, क्योंकि मैं बिना फोन और परिवार के साथ बिना किसी संपर्क के घर से बाहर निकली थी. पहले तो मैं हैरान थी, मैं वैनिटी में रोती थी कि मुझे नहीं पता था कि मैं इससे कैसे निपटूंगी. एविक्शन एक सदमे के रूप में आया. घर पहुंचने के बाद, मेरे परिवार ने बैठकर मुझे शांत किया. बाद में मैंने सोशल मीडिया देखा तो दर्द दोगुना हो गया, क्योंकि बाहर मुझे वैसा दिखाया गया जैसी मैं बिल्कुल नहीं हूं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘फिलहाल, मैं टुकड़ों में टूट गई हूं लेकिन मैं खुद को संभाल रही हूं. इसका काफी असर हुआ है. पिछले दो दिनों में मैं 10 से 12 बार रोई हूं, मैं पूरी तरह से टूट गई हूं.’
‘हर हफ्ते टारगेटेड फील हुई’
नेटिजंस ने नेहल को ट्रोल किया और सलमान खान ने उन्हें ‘मैनिपुलेटिव’ कहा. इसके जवाब में नेहल भड़कीं और कहा- ‘मैंने कभी किसी को मैनिपुलेट नहीं किया. फरहाना को बहन की तरह गाइड किया, जबरदस्ती नहीं… ये झूठे नैरेटिव्स हैं. हर वीकेंड का वार में डांट पड़ी. मेरे बारे में बनाई गई ये सभी कहानियां सच नहीं थीं. मुझे लगा कि ये सभी कहानियां झूठी थीं और मुझे बहुत दुख हुआ, क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं कौन हूं.’
अमाल को कहा दोगला
नेहल खास तौर पर अमाल मलिक से खफा हैं. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने उन्हें दोगला कहा और यह भी दावा किया कि मेकर्स उनका पक्ष ले रहे थे. मॉडल ने कहा, ‘मैंने अमाल जैसा दोमुंहा इंसान कभी नहीं देखा. वास्तव में, मेरे मन में उसके लिए एक खास जगह थी. मैंने हमेशा उसके साथ एक भाई की तरह व्यवहार किया. इसलिए कभी एक्सपोज नहीं किया. अब रिग्रेट है. अगर चांस मिला तो बेनकाब करूंगी. वह इंटीग्रिटी-डिग्निटी से नहीं खेल रहा. घर के सभी लोगों को लग रहा है कि अमल का पक्ष लिया जा रहा है.
सिंगर के हेल्थ इश्यूज पर कही ये बात
नेहल ने अमाल की सेहत के बारे में भी बात की और उनके हेल्थ इश्यूज दावों की पुष्टि की. उन्होंने कहा, ‘हां, दुर्भाग्य से अमाल को लगातार हेल्थ इश्यूज रही हैं. लंबे समय तक उनके पैर की अंगुली में कॉर्न और कई अन्य समस्याएं रहीं. उनकी सेहत कभी 100% ठीक नहीं रही’. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी स्लीप एपनिया मशीन का उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव से कोई लेना-देना नहीं है.
बसीर अली के साथ ‘फेक लव एंगल’ पर क्या कहा?
बसीर अली के साथ अपने ‘फेक लव एंगल’ के आरोपों पर नेहल ने कहा कि बसीर के बाहर आने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘जब बसीर और मैं बात नहीं कर रहे थे, तो उन्होंने गुस्से में बहुत सी बातें कहीं. उनमें से कुछ सच नहीं थीं और कुछ बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गईं थीं. बसीर की मां की आलोचना पर उन्होंने कहा, ‘मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि लोगों को चीजों को अपने तरीके से देखने का अधिकार है.’



