Entertainment
180 फ्लॉप देकर भी बने गॉड ऑफ बॉलीवुड, 34 साल पहले बनाया अनूठा रिकॉर्ड, 4 महीने टिकी थी पहली शादी

06

साल 1989 में एक्टर ने वो कमाल किया, जिसको कोई दूसरा स्टार नहीं कर पाया था. दरअसल, 36 साल पहले मिथुन चक्रवर्ती एक ही साल में 19 फिल्में रिलीज हुई थी. इनमें 10 से ज्यादा फिल्में हिट हुई थी. उनकी इन फिल्मों में दाता हो या मुजरिम, इलाका, प्रेम प्रतिज्ञा, लड़ाई, गुरु, बीस साल बाद जैसी कई फिल्में शामिल हैं. मिथुन के इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया है. फोटो साभार-@mithun__chakraborty_/Instagram



