माधुरी दीक्षित से US में अनजान थे पड़ोसी, फैंस की गाड़ियों को देख होते थे भौचक्के, कह देते थे ‘पुलिस बुलाएं क्या?’

Last Updated:December 04, 2025, 10:48 IST
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का स्टारडम सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. उनके चाहने वाले वहां पहुंचकर भी उनका दीदार किए बिना नहीं रहते. फैंस तो वहां पहुंचते उनके घर के बाहर चक्कर काटने लगते हैं. एक्ट्रेस के पड़ोसियों ने भी कई बार इस दीवानगी को बेहद करीब से महसूस की और एक्ट्रेस से पूछा कि क्या आपके लिए पुलिस बुलानी चाहिए?
एक्ट्रेस पर आज भी फिदा है जमाना
नई दिल्ली. बॉलीवुड की मोहक मुस्कान वाली मोहिनी यानी माधुरी दीक्षित के दीवानों की भारत में कमी नहीं हैं. लेकिन विदेशों में भी माधुरी पर लोग जान लुटाते हैं. यही वजह है कि पूरी दुनिया में असाधारण लोकप्रियता पा चुकी माधुरी अब तक इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. अमेरिका में भी उनके इंडियन फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए उनके घर के चक्कर काटा करते थे.
माधुरी दीक्षित ने अपने एक्टिंग करियर में जो मुकाम हासिल किया है, उस तक पहुंचने के लिए एक्ट्रेस को बहुत संघर्ष करना पड़ा है.90 के दशक में तो लोग उन पर जान छिड़का करते थे. आज उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी वह एक्टिंग की दुनिया में धाक जमाए हुए हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज मिसेज देशपांडे की प्रमोशन में बिजी हैं. ये वेब सीरीज 19 दिसंबर को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है.
पड़ोसियों ने किया था पुलिस बुलाने का सवाल
माधुरी दीक्षित जल्द ही अपनी अगली वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं. ‘माधुरी ने इसी तरह अपनी एक सीरीज की प्रमोशन में इस बात का खुलासा किया था कि अमेरिका में रहते हुए उनकी लाइफ कैसी थी. वहां रहने वाले भारतीय उनके घर के चक्कर काटा करते थे. ‘द क्विंट’ को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि भारतीय मूल के लोग उनके घर के आसपास घूमते रहते थे. कई बार लोग उन्हें देखने के लिए उनके घर के आसपास चक्कर काटा करते थे. लेकिन एक बार उनके अमेरिकन पड़ोसी ने उन्हें फोन करके बताया कि कोई आपक घर के चक्कर काट रहा है और लगातार आप पर नजर रखे हुए है. क्या आप पुलिस को बुलाना चाहती हैं?’
पॉपुलैरिटी देख पड़ोसी भी थे हैरान
अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने बताया कि बाद में मैंने उन्हें बताया कि मैं इंडिया में फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस हूं, इसलिए लोग शायद यहां आते हैं, मुझे देखने के लिए. उनके पड़ोसी तो ये जानकर हैरान हो गए थे कि माधुरी दीक्षित इतनी बड़ी स्टार हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उनके बच्चे भी इंडिया आते हैं तो उन्हें वो सिलेब्रिटी वाली फीलिंग महसूस हुई जो उन्हें अमेरिका में कभी महसूस नहीं हुई थी.
बता दें कि माधुरी दीक्षित अब फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज पर फोकस कर रही हैं. इन दिनों वह अपनी आने वाली वेब सीरीज मिसेज देशपांडे को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस अपनी इस सीरीज का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. ये वेब सीरीज 19 दिसंबर को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है. ओटीटी और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म की अहमियत को देखते हुए एक्ट्रेस ने अपनी ओटीटी पर फोकस करना शुरू कर दिया है.
About the AuthorMunish Kumar
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 04, 2025, 10:48 IST
homeentertainment
माधुरी दीक्षित से US में अनजान थे पड़ोसी, फैंस की गाड़ियां देख होते थे भौचक्के



