Entertainment
न अल्लू अर्जुन, न ऋतिक रोशन, ये है इंडिया का सबसे सफल स्टारकिड, 25 में दे दी 2 ब्लॉकबस्टर
02
ऋषि कपूर और रणबीर कपूर अपने-आप में स्टार हैं. सलमान खान और ऋतिक रोशन जैसे अन्य बॉलीवुड सेलेब्स भी स्टारडम का स्वाद चख चुके हैं. साउथ सिनेमा में नागार्जुन, बालकृष्ण, अल्लू अर्जुन, प्रभास और राम चरण सभी सुपरस्टार रहे हैं. कुछ ने राज कपूर से भी ज्यादा हिट दी हैं, लेकिन राज कपूर ने भारतीय सिनेमा के लिए जो विरासत छोड़ी, वह विरासत अभी तक किसी ने नहीं बनाई है. यही बात उन्हें भारतीय सिनेमा का सबसे सफल स्टारकिड बनाती है. (फोटो साभार: Instagram@dilip_kumar_superstar)