न अमिताभ, न कमल हासन, ये है भारत में 1 करोड़ Fees लेने वाले पहला हीरो, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

Last Updated:October 16, 2025, 08:47 IST
आज के समय में 1 करोड़ रुपये फीस लेना कोई बड़ी बात नहीं रही, कई सितारे तो 200 करोड़ रुपये से ज़्यादा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं वो एक्टर कौन है, जिसको सबसे पहले करोड़ में फीस मिली थी?
सिनेमा इंडस्ट्री में कुछ हीरो आते हैं, कुछ फिल्में करते हैं और करियर में दूसरी पारी शुरू करते हैं. लेकिन कुछ ही स्टार दशकों तक इंडस्ट्री को सेवा देते रहते हैं. बिना किसी बैकग्राउंड के, अनजाने की तरह आकर इंडस्ट्री में धूम मचाई. इस हीरो की एक्टिंग, स्क्रीन प्रेजेंस और डांसिंग स्किल्स कमाल की हैं. 1978 में शुरू हुई सिनेमाई करियर आज भी चल रही है, तो उनकी मेहनत, दृढ़ संकल्प और टैलेंट का अंदाजा लगाया जा सकता है. इसलिए उन्होंने भारत के किसी भी हीरो को न मिला हो ऐसा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया और सिनेमा इंडस्ट्री का गर्व बढ़ाया. वह हीरो कोई और नहीं, मेगास्टार चिरंजीवी हैं.
सामान्य कांस्टेबल परिवार से आकर हीरो, सुप्रीम हीरो और मेगास्टार बने सुपरस्टार चिरंजीवी. आंध्र प्रदेश के मोगलथुर में जन्मे चिरंजीवी का असली नाम कोनिदेला शिव शंकर वरप्रसाद है. फिल्मों में रुचि के कारण मद्रास की ट्रेन पकड़ी और मां की सलाह पर अपना नाम चिरंजीवी रखा.
उन्होंने ‘पुनादिरालु’ फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू किया, लेकिन 1978 में ‘प्राणम खरीदु’ से 1978 में इंडस्ट्री में एंट्री की. उसके बाद ‘मनावुरी पांडवुलु’ से पहचान मिली. 1983 में आई ‘खैदी’ से बॉक्स ऑफिस सक्सेस और स्टारडम हासिल किया.बॉ ‘शुभलेखा’ और ‘विजेता’ जैसी फिल्मों से करियर के शुरुआती दिनों में सक्सेस फॉर्मूला जारी रखा..
लगभग दो दशकों तक तेलुगु इंडस्ट्री पर राज करने वाले चिरंजीवी ने ‘स्वयंकृषि’, ‘पसिवाड़ी प्राणम’, ‘रुद्रवीणा’, ‘यमुडिकी मोगुडु’, ‘जगदेकवीरुडु अतिलोकसुंदरी’, ‘कोंडवीटी डोंगा’, ‘गैंग लीडर’, ‘घराना मोगुडु’, ‘हिटलर’, ‘मुथा मेस्त्री’, ‘स्नेहम कोसम’, ‘चूडालानी वुंडी’, ‘अन्नाय्या’, ‘इंद्र’, ‘ठागूर’, ‘शंकरदादा एमबीबीएस’ जैसी फिल्मों से अपार सफलता हासिल की. 1980 के अंत में एक ही साल में 14 हिट्स देकर भारतीय सिनेमा में ‘द न्यू मनी मशीन’ का खिताब हासिल किया.
द वीक की एक रिपोरेट के मुताबिक, भारत में 1 करोड़ रुपये रेम्युनरेशन लेने वाले पहले एक्टर के रूप में चिरंजीवी ने रिकॉर्ड बनाया. 1990 के शुरुआती दिनों में सबसे प्रॉफिटेबल स्टार बने मेगास्टार ने प्रति फिल्म 1 करोड़ रुपये का रेम्युनरेशन (फीस) लिया. तब तक बिग बी अमिताभ बच्चन भी इतनी फीस नहीं लेते थे. फिल्मों में दोबारा प्रवेश करने के बाद 1 करोड़ रुपये का रेम्युनरेशन लेने वाले दूसरे एक्टर अमिताभ बच्चन बने.
चिरंजीवी के डांस की कोई तुलना नहीं. उन्होंने कई डांस कोरियोग्राफर्स को इंडस्ट्री में परिचित कराया.अपनी फिल्मों में डांस को विशेष महत्व देकर कोरियोग्राफी को एक महत्वपूर्ण विभाग बनाया. अपने करियर में 537 गानों में 24 हजार से अधिक डांस मूव्स करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया. इसके साथ ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने चिरंजीवी को ‘भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री में सबसे प्रॉमिसिंग एक्टर’ के रूप में मान्यता दी.
अभी चिरंजीवी कई फिल्मों में बिजी हैं. ‘विश्वंभरा’ की शूटिंग के बाद, अनिल रविपुडी के निर्देशन में ‘मन शंकर वरप्रसाद’ फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है. यह फिल्म 2026 की संक्रांति में रिलीज होगी. इस फिल्म के बाद चिरंजीवी ‘दशहरा’ फेम श्रीकांत ओदेला के साथ एक्शन थ्रिलर करने वाले हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 16, 2025, 08:47 IST
homeentertainment
न अमिताभ, न कमल हासन, ये है भारत में 1 करोड़ Fees लेने वाले पहला हीरो