न अमिताभ, न संजीव, इस हीरो को मिली सबसे मोटी रकम, जया की फीस सुन आएगी हंसी, हेमा ने ली अमजद खान से ज्यादा पैसे

Last Updated:November 14, 2025, 17:26 IST
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म ‘शोले’ आज भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ‘ओजी’ ब्लॉकबस्टर का खिताब रखती है. रमेश सिप्पी की एक्शन कॉमेडी, जिसने रिलीज के 50 साल पूरे कर लिए हैं, अपने आइकॉनिक डायलॉग्स, एक्शन सीन और जय-वीरू की अमर दोस्ती के लिए पसंद की जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में सबसे ज्यादा मेहनताना किसे मिला था?

हैरानी की बात यह है कि वीरू के लिए धर्मेंद्र मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. जब उन्हें पहली बार यह रोल ऑफर किया गया, तो इस महान एक्टर को लगा कि कहानी ठाकुर और गब्बर पर ज्यादा केंद्रित है. इसलिए, वह इनमें से किसी एक किरदार को निभाना चाहते थे. लेकिन रमेश सिप्पी की एक चतुर लाइन ने सब कुछ बदल दिया.

रमेश सिप्पी ने एक बार ‘द लल्लनटॉप’ के साथ बातचीत में खुलासा किया कि धर्मेंद्र ने उनसे क्या पूछा था: “यह तो ठाकुर की कहानी है, हम क्या करेंगे?” इस पर सिप्पी ने मजाक में जवाब दिया, “तो ठाकुर या गब्बर का किरदार निभाओ… लेकिन तुम्हें हेमा मालिनी नहीं मिलेगी,” और इसी के साथ धर्मेंद्र ने वीरू का किरदार निभाने के लिए हामी भर दी.

धर्मेंद्र ने भले ही ‘शोले’ में वीरू का किरदार ठुकरा दिया था, लेकिन हेमा मालिनी की वजह से उन्होंने इस किरदार को निभाया. इतना ही नहीं, धर्मेंद्र फिल्म में सबसे ज्यादा फीस पाने वाले एक्टर भी थे. उन्हें इस रोल के लिए कथित तौर पर 1,50,000 रुपये मिले, जबकि अमिताभ बच्चन को 1 लाख रुपये का भुगतान किया गया.

एक्शन कॉमेडी में ठाकुर बलदेव सिंह की भूमिका निभाने वाले संजीव कुमार को कथित तौर पर 1,25,000 रुपये मिले. गब्बर की आइकॉनिक भूमिका निभाने वाले अमजद खान को 50,000 रुपये का भुगतान किया गया. बसंती की भूमिका निभाने वाली हेमा मालिनी ने 75,000 रुपये कमाए.

वहीं, ए-लिस्टर्स में सबसे कम फीस पाने वाली एक्ट्रेस जया बच्चन थीं. उन्हें ठाकुर बलदेव सिंह की विधवा बहू राधा की भूमिका के लिए केवल 35,000 रुपये मिले. संजीव कुमार को ठाकुर बलदेव सिंह के रूप में फाइनल किया गया, और फिर अमजद खान को गब्बर सिंह के रूप में कास्ट किया गया.

अब, अगर आप सोच रहे हैं कि अमिताभ बच्चन को जय का रोल कैसे मिला, तो धर्मेंद्र ने इसका खुलासा किया था. उन्होंने ‘आप की अदालत’ में कहा था, “मैं यह किसी को नहीं बोलता. लेकिन अब अमिताभ खुद बोलने लगे हैं. वह रोल शत्रु (शत्रुघ्न सिन्हा) को मिल रहा थी.”

धर्मेंद्र ने शत्रुघ्न सिन्हा की एपिक रिएक्शन को जोड़ते हुए कहा,”शत्रु को पता चला तो उसने कहा, पाजी क्यों मेरा रोल दे दिया.” ‘शोले’ की गिनती बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कल्ट फिल्मों में टॉप पर होती है. फिल्म के डायलॉग्स और गाने आज की जनरेशन के लोगों को भी खूब पसंद आते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 14, 2025, 17:22 IST
homeentertainment
न अमिताभ, न संजीव, इस हीरो को मिली सबसे मोटी रकम, जया की फीस सुन आएगी हंसी



