न बोनी कपूर, न मिथुन चक्रवर्ती…श्रीदेवी ने इस सुपरस्टार के लिए रखा था 7 दिन का व्रत

Last Updated:February 24, 2025, 04:59 IST
Sridevi Death Anniversary 2025: शिवाजी राव गायकवाड़ ने कुली और बस कंडक्टर का काम किया था. श्रीदेवी से उनकी गहरी दोस्ती थी और उन्होंने उनके लिए 7 दिन का व्रत भी रखा था.
फिल्म चालबाज से श्रीदेवी की तस्वीर (फोटो साभार: यूट्यूब)
हाइलाइट्स
सुपरस्टार ने श्रीदेवी से शादी का प्रस्ताव रखा था.श्रीदेवी ने उन के लिए 7 दिन का व्रत रखा था.सुपरस्टार संग श्रीदेवी ने 19 फिल्मों में साथ काम किया.
कर्नाटक के एक साधारण से मराठी परिवार में जन्मे शिवाजी राव गायकवाड़ के बारे में जानते है. ये इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार हैं, जिन्हें लोग भगवान के रूप में पूजते हैं. ये वही एक्टर हैं जिनके लिए एक बार श्रीदेवी ने 7 दिन का उपवास भी रखा था. वैसे तो श्रीदेवी का नाम मिथुन चक्रवर्ती समेत कई स्टार्स से जुड़ा. मगर उन्होंने शादी की बोनी कपूर से. मगर ये किस्सा बहुत कम लोग जानते हैं कि श्रीदेवी पर एक सुपरस्टार और था जो जान छिड़कता था. तो चलिए ये किस्सा बताते हैं.
सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि ऊपर जिस शिवाजी राव गायकवाड़ की हम बात कर रहे थे ये कोई और नहीं बल्कि साउथ सुपरस्टार रजनीकांत हैं, जिनका असली नाम शिवाजी है. एक वक्त था जब रजनीकांत ने कुली से लेकर बस कंडक्टर तक का काम किया था. मगर उनकी तकदीर में तो कुछ और ही था. आज के समय में वह देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं.
रजनीकांत करते थे श्रीदेवी को पसंद
फिल्म का एक दृश्य, जहां रजनीकांत और श्रीदेवी आ रहे साथ नजर (फोटो साभार: imdb)
रजनीकांत ने करियर में वैसे तो कई सुपरस्टार्स लेडी के साथ काम किया. मगर श्रीदेवी के साथ भी उनकी अच्छी खासी केमिस्ट्री देखने को मिली. दोनों ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी, इन चार भाषाओं में 19 फिल्मों में एक साथ काम किया. एक दिलचस्प बात ये भी है कि श्रीदेवी ने रजनीकांत की मां का रोल भी प्ले किया था. दरअसल उनकी पहली फिल्म ‘मूंद्रु मुदिचु’ थी जिसमें 13 साल की श्रीदेवी ने रजनीकांत की मां का किरदार निभाया था. इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अच्छी दोस्ती थी और कहते हैं कि रजनीकांत, श्रीदेवी को बहुत पसंद करते थे.
कभी श्रीदेवी ने रजनीकांत की मां का निभाया था रोल
रजनीकांत और श्रीदेवी का रिश्ता काफी पुराना था क्योंकि रजनीकांत के श्रीदेवी की मां के साथ भी अच्छे संबंध थे. श्रीदेवी, रजनीकांत से 13 साल छोटी थीं इसलिए वो उनका बहुत ख्याल रखते थे. साथ काम करते-करते रजनीकांत को श्रीदेवी से प्यार हो गया था और उन्होंने एक बार श्रीदेवी की मां से उनकी शादी की बात भी की थी, जब श्रीदेवी सिर्फ 16 साल की थीं.
श्रीदेवी के घर लेकर गए थे रिश्ता
फिल्म का एक दृश्य, जहां रजनीकांत और श्रीदेवी आ रहे साथ नजर (फोटो साभार: imdb)
एक पुराने इंटरव्यू में राइटर और डायरेक्टर के. बालाचंदर ने बताया था कि रजनीकांत, श्रीदेवी से इतना प्यार करते थे कि उन्होंने उनके घर जाकर शादी के लिए पूछने का फैसला कर लिया. लेकिन जैसे ही रजनीकांत और बालाचंदर श्रीदेवी के घर पहुंचे, वहां अचानक लाइट चली गई और अंधेरा हो गया. रजनीकांत ने इसे एक बुरा संकेत माना. उन्होंने इस घड़ी को अशुभ मान लिया और उस दिन वह कुछ भी बिना बोले ही वापस लौट गए.
श्रीदेवी संग रजनीकांत की दोस्ती
श्रीदेवी के लिए अपने प्यार को दिल में रखते हुए, रजनीकांत ने उनके साथ अपनी दोस्ती बरकरार रखी. जब रजनीकांत अपने करियर की ऊंचाई पर थे तो उनका निजी फोन नंबर कुछ ही लोगों के पास था जिनमें के. बालाचंदर, कमल हासन और श्रीदेवी शामिल थे.
श्रीदेवी ने रखा था रजनीकांत के लिए व्रत
डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब रजनीकांत ‘राणा’ फिल्म की शूटिंग के दौरान बहुत बीमार हो गए थे. उनकी हालत काफी खराब थी. जब ये बात श्रीदेवी को पता चली तो वह भी टेंशन में आ गईं. उन्होंने रजनीकांत के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना अर्चना शुरू की. श्रीदेवी ने रजनीकांत के लिए 7 दिन का व्रत किया. वह रजनीकांत के लिए बहुत फिक्रमंद थीं और उन्होंने शिरडी के साईं बाबा से उनके जल्द ठीक होने की दुआ की थी.
श्रीदेवी की मौत की खबर सुनकर शॉक्ड रह गए थे रजनीकांत
श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं. 24 फरवरी 2018 को उनका निधन हो गया. वह फैमिली की एक शादी अटेंड करने के लिए दुबई गई थीं. वहीं उनकी आकस्मिक मौत हो गई. जब रजनीकांत को ये खबर मिली तो वो अपना सब काम छोड़कर मुंबई पहुंचे और उनके परिवार से मिले.
रजनीकांत की फैमिली
वहीं रजनीकांत की फैमिली की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम लता रंगाचारी हैं. दोनों की दो बेटियों हैं.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 24, 2025, 04:59 IST
homeentertainment
न बोनी कपूर, न मिथुन चक्रवर्ती…श्रीदेवी ने इस सुपरस्टार के लिए रखा था व्रत