न कैमरा, न स्टार… मंदिर के पुजारी ने बनाई दुनिया की पहली AI कन्नड़ फिल्म

Last Updated:April 22, 2025, 10:00 IST
AI Kannada Film: कर्नाटक के सिद्देहल्ली गांव के पुजारी नारसिम्हा मूर्ति ने AI टूल्स की मदद से दुनिया की पहली पूरी तरह AI से बनी कन्नड़ फिल्म बनाई है. फिल्म को CBFC से मंजूरी मिल चुकी है.
मंदिर के पुजारी ने बनाई AI कन्नड़ फिल्म
हाइलाइट्स
नरसिम्हा मूर्ति ने बनाई पहली AI कन्नड़ फिल्म.फिल्म को CBFC से मंजूरी मिल चुकी है.फिल्म में 30 AI टूल्स और सॉफ्टवेयर का उपयोग हुआ.
बेंगलुरु: कर्नाटक के एक पुजारी ने AI टूल्स की मदद से दुनिया की पहली पूरी तरह से AI से बनी कन्नड़ फिल्म तैयार की है. बेंगलुरु के सिद्देहल्ली गांव के हनुमंतराय मंदिर में पूजा करने वाले नारसिम्हा मूर्ति अब नई पहचान बना रहे हैं. वह दिन में पुजारी हैं, लेकिन असली जुनून फिल्मों का है. उन्होंने पहले दो फीचर फिल्में बनाई थीं, लेकिन इस बार कुछ अलग कर दिखाया. बता दें कि मूर्ति ने दावा किया है कि उन्होंने दुनिया की पहली पूरी तरह AI से बनी कन्नड़ फिल्म तैयार की है. इस फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से मंजूरी भी मिल चुकी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मूर्ति ने बताया कि मैं चाहता था कि दुनिया की पहली AI फीचर फिल्म बनाऊं और रिलीज करूं. फिलहाल इसे सिर्फ एक स्क्रीन पर दिखाऊंगा ताकि रिकॉर्ड बने. बता दें कि फिल्म में उन्होंने खुद प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की भूमिका निभाई है.
30 तरह के AI टूल्स और सॉफ्टवेयर का इस्तेमालबता दें कि इस प्रोजेक्ट में उनके साथ सिर्फ एक और शख्स थे. नूतन जो पहले ग्राफिक डिजाइनर थे और अब AI Technician बन गए हैं. फिल्म बनाने के लिए दोनों ने करीब 30 तरह के AI टूल्स और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया. इनकी लाइसेंसिंग पर करीब 10 लाख रुपये खर्च हुए. 95 मिनट की यह फिल्म 12 गानों के साथ तैयार हुई, जिसमें केवल AI के जरिए किरदार और आवाजें बनाई गईं.
मूर्ति का मानना है कि फिल्म पूरी तरह परफेक्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि किरदारों के चेहरे हर सीन में थोड़ा बदलते दिखते हैं, इमोशनल एक्सप्रेशन बनाना मुश्किल रहा और लिप-सिंक भी ठीक नहीं बैठा. वहीं, नूतन का कहना है कि अगर यही फिल्म आज बनाते, तो हजार गुना बेहतर होती. AI टेक्नोलॉजी हर दिन बदल रही है. हमने जो टूल्स इस्तेमाल किए, वो अब छह महीने पुराने हो चुके हैं.
दो और AI फिल्में बना रहे हैंबता दें कि अब यह जोड़ी दो और AI फिल्में बना रही है. एक केंपे गौड़ा पर और दूसरी इम्माड़ी पुलिकेशी पर. पहली फिल्म दो महीने में पूरी हो जाएगी. हालांकि फिल्म के किरदार, उनकी आवाजें और चेहरों को AI ने रचा, लेकिन डायलॉग और गीत मूर्ति ने खुद लिखे हैं.
First Published :
April 22, 2025, 10:00 IST
homeentertainment
न कैमरा, न स्टार… मंदिर के पुजारी ने बनाई दुनिया की पहली AI कन्नड़ फिल्म