न पिता शत्रुघ्न सिन्हा, न ही मां, जहीर इकबाल ने पत्नी सोनाक्षी को दिया सबसे महंगा गिफ्ट, करोड़ों में है कीमत
नई दिल्ली. दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली है. कपल की वेडिंग फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. इस बीच खबर आई है कि जहीर इकबाल ने पत्नी सोनाक्षी सिन्हा को गिफ्ट के तौर पर चमचमाती ब्रैंड न्यू कार दी है.
रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी सिन्हा को पति जहीर इकबाल से तोहफे में व्हाइट कलर की बीएमडब्ल्यू आई 7 कार मिली है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस लग्जरी कार की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. सोनाक्षी सिन्हा की नई कार का एक वीडियो भी यूट्यूब पर आया है.
नई कार का लुत्फ उठाती नजर आईं सोनाक्षी सिन्हावीडियो में देखा जा सकता है कि सोनाक्षी सिन्हा अपनी नई बीएमडब्ल्यू आई 7 कार का लुत्फ उठा रही हैं और बगल की सीट पर उनके पति जहीर इकबाल बैठे हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उस समय रिकॉर्ड किया गया था, जब दोनों मुंबई के बास्टियन में अपने रिसेप्शन के लिए जा रहे थे.
सोनाक्षी और जहीर ने की रजिस्टर्ड मैरिज सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने रजिस्टर्ड मैरिज की है. इस खास मौके पर कपल का पूरा परिवार और करीबी लोग मौजूद थे. शादी करने के बाद दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग फोटोज की झलक दिखाई और कैप्शन में दिल छू लेने वाली बात कही.
इंस्टाग्राम पर लिखा दिल छू लेने वाला पोस्टकपल ने एक-दूजे के लिए कैप्शन में लिखा, ‘ठीक 7 साल पहले इसी दिन हम दोनों ने एक-दूसरे की आंखों में देखकर तय किया था कि हम साथ रहेंगे. आज हमें सारी चुनौतियों और तकलीफों से यही प्यार निकालकर लाया है. इस मौके पर पहुंचते हुए, जहां हमारे परिवारों और हम दोनों के भगवान के आशीर्वाद हमारे साथ हैं. आज से हम पति-पत्नी बन गए हैं. हैं. आज से हमारे प्यार, उम्मीद और सारी खूबसूरत चीजों के लिए…हमेशा तक.’